दिल्ली में दर्दनाक हादसा, कार से टक्कर लगने पर महिला फ्लाइओवर से निचे गिरी, मौत
हादसा शाम तक़रीबन 8 बजे हुआ है.सन्नी अपनी पत्नी निशा के साथ त्रिलोकपुरी शादी फंक्शन को अटेंड करने के बाद अपने घर द्वराका जा रहा था.
Trending Photos

नई दिल्ली : दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके के बारापुला फ्लाईओवर पर तेज रफ़्तार क्रेटा कार ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मारी. टक्कर लगने से बाइक पर पीछे बैठी निशा (30 ) फ्लाइओवर से नीचे जा गिरी. बाइक चला रहा सन्नी (30) वहीं फ्लाईओवर पर गिर गया.
महिला को आनन फ़ानन में पास के अस्पताल में भर्ती करवाया...जहां उसकी इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. वहीं सन्नी की हालत भी गंभीर बनी हुई है .
बताया जा रहा है की हादसा शाम तक़रीबन 8 बजे हुआ है.सन्नी अपनी पत्नी निशा के साथ त्रिलोकपुरी शादी फंक्शन को अटेंड करने के बाद अपने घर द्वराका जा रहा था.तभी बारापुला फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार क्रेटा कार ने बाइक को टक्कर मार दी. कार चालक का नाम 65 साल का मधुर है जो पेशे से प्राइवेट हॉस्पिटल में डॉक्टर है.पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.
More Stories