CBSE Exam Date Sheet 2020: यहां देखें 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow1611636

CBSE Exam Date Sheet 2020: यहां देखें 10वीं और 12वीं की परीक्षा का पूरा शेड्यूल

सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी.

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी. सीबीएसई की परीक्षाएं 15 फरवरी 2020 से शुरू होंगी. सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा की डेट शीट अपनी आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जारी की है.

सीबीएसई के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 20 मार्च तक चलेंगी जबकि 12वीं परीक्षाएं 30 मार्च तक आयोजित होंगी.

बोर्ड की परीक्षाओं का टाइम सुबह 10 बजे से शुरू होकर तीन घंटे तक रहेगा. शुरुआती 15 मिनट परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए दिए जाएंगे.

परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 33 फीसदी अंक प्राप्त करने होंगे, जिसमें थ्योरी और प्रैक्टिकल के अंक भी शामिल रहेंगे.

आपको बता दें कि सीबीएसई ने पिछले साल 10वीं की परीक्षाएं 7 से 29 मार्च और 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित करवाई थीं.

Trending news