Advertisement
trendingNow1527823

AAP पर भड़की कांग्रेस, पूछा 'हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति कब से करने लगे केजरीवाल?'

केजरीवाल के इस बयान से कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने केजरीवाल से पूछा है कि केजरीवाल कब से हिन्दू- मुस्लिम राजनीति करने लगे है.

कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने केजरीवाल से पूछा है कि केजरीवाल कब से हिन्दू- मुस्लिम राजनीति करने लगे है.
कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने केजरीवाल से पूछा है कि केजरीवाल कब से हिन्दू- मुस्लिम राजनीति करने लगे है.

नई दिल्ली : दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान देते हुए दावा किया कि दिल्ली में चुनाव से कुछ वक्त पहले ही माहौल बदला और मुस्लिम वोटर कांग्रेस की ओर रुख कर गए. केजरीवाल के इस बयान से कांग्रेस भड़क गई है. कांग्रेस नेता मीम अफ़ज़ल ने केजरीवाल से पूछा है कि केजरीवाल कब से हिन्दू- मुस्लिम राजनीति करने लगे है.

साम्प्रदायिक राजनीतिक को बढ़ावा देता है केजरीवाल का बयान
मीम अफ़ज़ल ने कहा कि कल आखिरी दौर की वोटिंग है, और उससे पहले केजरीवाल का ये बयान साम्प्रदायिक राजनीति को बढ़ावा देता है. इसलिए चुनाव आयोग को केजरीवाल के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. मीम अफ़ज़ल ने कहा कि मुल्क में सब आज़ाद है कोई किसी को वोट करें, इसमें किसी का मज़हब ढूंढने की जरूरत नहीं.

Add Zee News as a Preferred Source

इससे पहले केजरीवाल राजधानी की सभी 7 सीटों पर जीत का दावा करते रहे है, लेकिन उनका हालिया बयान कई सवालों को जन्म दे रहा हैं. दिल्ली में करीब 14 प्रतिशत मुस्लिम है, और मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार ने मस्जिद के इमामों और मुअज़्ज़िनो की तनख्वाह भी बढ़ाई थी. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस दोनों ही मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ खींचने में लगे थे. चुनाव प्रचार के दौरान भी दोनों ही तरफ से ये कोशिश होती रही, लेकिन चुनाव के बाद आए केजरीवाल के इस बयान से कई सवाल पैदा हुए है जिसका जवाब 23 मई को ही मिल सकेगा.

जानिए पाकिस्तानी मीडिया में क्यों छा गए हैं अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास ने साधा निशाना

पंजाब में रविवार को होंगे मतदान
गौरतलब है कि दिल्ली में सातों सीटों पर चुनाव हो चुका है, जबकि पंजाब में कल चुनाव होना है, और पंजाब में ही केजरीवाल ने ये बयान दिया है, जिसके बाद कांग्रेस ने केजरीवाल को जमकर घेर लिया है.

About the Author
author img
shoaib raza

लेखक पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं। राजनीति और अल्पसंख्यकों से जुड़ी खबरों पर गहराई के साथ की जानी वाली पत्रकारिता में अपनी पहचान बनाई है। 2017 से लगातार ज़ी मीडिया के साथ ...और पढ़ें

TAGS

Trending news