दिल्ली पुलिस ने लूट की वारदात को किया नाकाम, बदमाश के पैर में गोली मारकर पकड़ा
पुलिस गिरफ्तार बदमाश रेहान से अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.
Trending Photos

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस अब आक्रामक ढंग से अपराधियों से निपटने का काम कर रही है. शुक्रवार देर रात दिल्ली के अक्षरधाम के रिहायशी इलाके में लूट के इरादे से आए बदमाश की खबर जैसे ही दिल्ली पुलिस को मिली पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा तो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने भी बदमाश की ओर से की गई गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस ने बदमाश के पैरों में गोली मारकर उसे पकड़ लिया. इस तरह दिल्ली में लूट की एक बड़ी साजिश पुलिस की मुस्तैदी से विफल हो गई. गिरफ्तार बदमाश की पहचान भजनपुरा निवासी रेहान के तौर पर हुई है. लुटेरे रेहान के पास से 7.65 MM पिस्टल, दो खाली और तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं.
पुलिस की गोली से घायल रेहान को लाल बहादुर अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया है. पुलिस गिरफ्तार बदमाश रेहान से अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की जांच कर रही है.
More Stories