दिल्ली पुलिस ने पकड़ा शातिर लूट गैंग, वारदात से पहले नाबालिग से कराता था मुखबिरी
topStories1hindi558359

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा शातिर लूट गैंग, वारदात से पहले नाबालिग से कराता था मुखबिरी

आरोपियों की पहचान अनुज उर्फ काला, सोनू उर्फ भीम, रवि और परवेश के रूप में हुई है. आरोपियों के कब्जे से दो पिस्टल, आधा दर्जन कारतूस, चोरी की बाइक और लूट की रकम में से 55 हजार रुपये बरामद कर कई वारदातों को खुलासा किया है. 

दिल्ली पुलिस ने पकड़ा शातिर लूट गैंग, वारदात से पहले नाबालिग से कराता था मुखबिरी

नई दिल्‍ली : दिल्ली के आउटर-नॉर्थ डिस्ट्रीक्ट स्पेशल स्टॉफ ने एक ऐसे शातिर गैंग का पर्दाफाश किया है. जो नाबालिग से फैक्ट्री कंपनी और दुकानदारों की मुखबरी करवाता था. नाबालिग की मुखबिरी के बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया करता था. गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गैंग में एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है. बदमाशों से उनके बाकी साथियों के बारे में पता लगाने की कोशिश की जा रही है. 


लाइव टीवी

Trending news