Advertisement
trendingNow1489232

दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’, हवा की तेज रफ्तार से स्थिति में थोड़ा सुधार

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

 (फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली में सोमवार को हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई. हवा की तेज रफ्तार के कारण प्रदूषण का स्तर अपेक्षाकृत कम रहने की संभावना है. प्रदूषकों को दूर करने में इसका ‘सकारात्मक प्रभाव’ हो सकता है. 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, शहर में समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 237 दर्ज किया गया जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है.

गौरतलब है कि एक्यूआई 100 और 200 के बीच हो तो हवा की गुणवत्ता ‘मध्यम’ मानी जाती है. यदि यह 201 और 300 के बीच हो तो हवा की गुणवत्ता ‘खराब’, 301 और 400 के बीच हो तो ‘बहुत खराब’ और यदि 401 और 500 के बीच हो तो ‘अत्यंत गंभीर’ मानी जाती है.

Add Zee News as a Preferred Source

अधिकारियों ने बताया कि बीते रविवार तक हवा की गुणवत्ता ‘अत्यंत गंभीर’ श्रेणी में थी, लेकिन हवा की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा होने से स्थिति में थोड़ा सुधार हुआ यह ‘खराब’ श्रेणी में आ गई.

सीपीसीबी ने कहा कि करीब 26 इलाकों में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ और पांच में ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज की गई. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में आने वाले गाजियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में हवा की गुणवत्ता ‘खराब’ दर्ज की गई.

(इनपुट - भाषा)

About the Author
author img
Zee News Desk

Zee News Desk, रिपोर्टिंग और डेस्क टीम का एक मजबूत हिस्सा है, जो आपके लिए विश्‍वसनीय खबरें पेश करता है.  

...और पढ़ें

TAGS

Trending news