दिल्ली में आज सुबह रहा उमस का असर, आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज
Advertisement

दिल्ली में आज सुबह रहा उमस का असर, आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज

मौसमविद ने सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश और धूल भरी हवा चलने के साथ-साथ गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है.

न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे रहा. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार सुबह उमस का असर रहा और न्यूनतम तापमान मौसम के औसत से एक डिग्री सेल्सियस नीचे 27.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आर्द्रता 74 प्रतिशत दर्ज किया गया.

मौसमविद ने सोमवार को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही हल्की बारिश और धूल भरी हवा चलने के साथ-साथ गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान व्यक्त किया है. यहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने का अनुमान है.

आपको बता दें कि रविवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया और न्यूनतम तापमान 28.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Trending news