मंदिर-मस्जिद की सियासत ने पकड़ी रफ्तार, अब होगा 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' मुशायरा
topStories1hindi486502

मंदिर-मस्जिद की सियासत ने पकड़ी रफ्तार, अब होगा 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' मुशायरा

दिल्ली में 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' से होने जा रहे मुशायरा में कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर और शरद यादव मुख्य अथिति होंगे.

मंदिर-मस्जिद की सियासत ने पकड़ी रफ्तार, अब होगा 'एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम' मुशायरा

नई दिल्ली (शोएब रज़ा): अयोध्या में 5 लाख हिंदुओं के बदले 25 लाख मुसलमानों को इकठ्ठा करने की धमकी देने वाली सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDPI) दिल्ली में "एक शाम बाबरी मस्जिद के नाम" से मुशायरा कराने जा रही है. मुशायरा 7 जनवरी की शाम एवाने ग़ालिब में होगा. एसडीपीआई ने इस मुशायरे में मुल्क के बड़े शायरों को बुलाने का दावा किया है.


लाइव टीवी