AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद
Advertisement
trendingNow1509218

AIIMS के ट्रॉमा सेंटर में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर मौजूद

आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

फोटो सौजन्य: ANI

नई दिल्ली: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ट्रॉमा सेंटर में रविवार को भीषण आग लग गई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की चार गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, आग किस वजह से लगी है इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है. बताया जा रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में लगी आग फैलते हुए ऑपरेशन थिएटर तक पहुंच गई थी. फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. जानकारी के अनुसार, घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

 

 

बताया जा रहा है कि आग ट्रॉमा सेंटर की पहली मंजिल पर लगी है. जानकारी के अनुसार, आग करीब 6 बजकर 20 मिनट पर लगी थी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगते ही एहतियात के तौर पर ऑपरेशन थिएटर से मरीजों को बाहर निकाल लिया गया है. खबर है कि करीब 60 मरीजों को ऑपरेशन थिएटर से दूसरे वार्ड में शिफ्ट किया गया है.

आग लगने के बाद पहली मंजिल पर मौजूद ऑपरेशन थिएटर में धुंआ भर गया था. आग बुझाने की कोशिशें लगातार जारी हैं.  

Trending news