गणतंत्र दिवस: दिल्ली में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, विजय चौक से लाल किला तक जाएगा
Advertisement
trendingNow1491335

गणतंत्र दिवस: दिल्ली में होगा फुल ड्रेस रिहर्सल, विजय चौक से लाल किला तक जाएगा

रिहर्सल उसी रास्ते पर होगा जिस पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा.

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बुधवार को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित किया जाएगा. पुलिस ने यह जानकारी दी. दिल्ली पुलिस की ओर से जारी परामर्श के अनुसार, रिहर्सल उसी रास्ते पर होगा जिस पर 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन होगा. इसकी शुरुआत सुबह 9:30 बजे विजय चौक से होगी और यह लाल किला तक जाएगा.

फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए यातायात का पुख्ता इंतजाम किया गया है. परेड के सुचारू संचालन के लिए कुछ प्रतिबंध भी लगाए गए हैं.

परामर्श में कहा गया कि राजपथ पर विजय चौक से इंडिया गेट तक मंगलवार शाम छह बजे से लेकर परेड का रिहर्सल खत्म होने तक वहां यातायात बंद रहेगा. मंगलवार रात 11 बजे से रिहर्सल खत्म होने तक रफी मार्ग, जनपथ, मान सिंह रोड पर कोई क्रॉस ट्रैफिक नहीं होगा. सी-हेक्सागॉन-इंडिया गेट पर बुधवार सुबह नौ बजे से परेड के तिलक मार्ग से गुजरने तक यातायात बंद रहेगा.

अन्य कई रास्तों पर भी यातायात बंद रहेगा और कई मार्गों में परिवर्तन किया गया है. लोगों को सलाह दी गई है कि वे इसी आधार पर अपने कार्यक्रम और रास्ते तय करें.

(इनपुट-भाषा)

Trending news