दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के खिलाफ दायर याचिक पर सुनवाई टली
Advertisement
trendingNow1614353

दिल्ली सरकार की 'मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना' के खिलाफ दायर याचिक पर सुनवाई टली

12 जुलाई को यह योजना शुरू की गई थी.  करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) में दायर याचिका पर सुनवाई टल गई है. अब इय याचिका पर 24 जनवरी को सुनवाई होगी. 24 जनवरी को नियमित बेंच करेगी सुनवाई.

12 जुलाई को यह योजना शुरू की गई थी. 30 नवंबर तक 30 ट्रेनें अलग-अलग तीर्थ स्थलों पर जा चुकी हैं. करीब 30 हजार लोग इस योजना का लाभ उठा चुके हैं और अगले दो महीनों में 34 हजार लोग यात्रा पर जा सकेंगे. अभी तक जितने आवेदन आएं हैं, उनमें से ज्यादातर लोग जनवरी के आखिर तक तीर्थ यात्रा कर पाएंगे.
 
अगले 2 महीनों का जो शेड्यूल तय किया गया है, उनमें 14 ट्रेनें रामेश्वरम के लिए हैं. 7 ट्रेनें द्वारकाधीश, 5 ट्रेनें तिरुपति बालाजी, 4 ट्रेनें जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थलों पर जाएंगी. गौरतलब है कि इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को विभिन्ना तीर्थस्थलों की मुफ्त यात्रा कराई जाती है. 

Trending news