#IndiaKaDNA: मोदी सरकार मजबूती से शाहीन बाग का धरना खत्‍म करवाए- AAP नेता सौरभ भारद्वाज
Advertisement
trendingNow1635699

#IndiaKaDNA: मोदी सरकार मजबूती से शाहीन बाग का धरना खत्‍म करवाए- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

सौरभ ने कहा कि देश टूटने वाला नहीं है. ये देश बहुत मजबूत और महान है. न संविधान खतरे में है न देश खतरे में है.

#IndiaKaDNA: मोदी सरकार मजबूती से शाहीन बाग का धरना खत्‍म करवाए- AAP नेता सौरभ भारद्वाज

नई दिल्‍ली : दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2020 (Delhi Assembly election 2020) से पहले ज़ी न्‍यूज के कॉन्‍क्‍लेव 'इंडिया का DNA' में आप नेता एवं विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी शिरकत की. सौरभ ने कहा कि जितना सोच रहे हैं, राम मंदिर उससे भी बड़ा बनना चाहिए. उन्‍होंने कहा कि देश टूटने वाला नहीं है. ये देश बहुत मजबूत और महान है. न संविधान खतरे में है न देश खतरे में है.

सौरभ ने कहा कि केंद्र सरकार मजबूती से उस धरने को खत्‍म करे, बल्कि अभी तक उन्‍हें हटा देना चाहिए था. हम स्‍पष्‍ट रूप से कहना चाहते हैं कि केंद्र सरकार कानून व्‍यवस्‍था का पालन करके शाहीन बाग के रास्‍ते को खुलवाए. अगर मुझ एक अदने से विधायक की परमिशन चाहिए तो लीजिए मैं कहता हूं कि उसे खुलवा दीजिए.

उन्‍होंने कहा कि मेरे पास दो दिन में तीन औरतें आती है और कहती है कि उनके पति बेरोजगार हैं. अर्थव्‍यवथा की बात नहीं हो रही. वर्ल्‍ड बैंक कह रहा है कि भारत की वजह से दुनिया की अर्थव्‍यवस्‍था नीचे जा रही है. और हम लोग हिंदू मुसलमान की बात कर रहे हैं.

Trending news