परीक्षा में पास कराने के नाम पर टीचर ने किया यौन शोषण, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
Advertisement
trendingNow1529019

परीक्षा में पास कराने के नाम पर टीचर ने किया यौन शोषण, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी

क्राइम ब्रांच ओर साइबर सेल और महिला थाने की टीमें तीनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

.(प्रतीकात्मक तस्वीर)

फरीदाबाद: राजकीय कन्या महाविद्यालय में छात्राओं को पास करवाने के बदले में यौन शोषण किये जाने के मामले में एसोसिएट प्रोफेसर सहित तीनों आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिये डीजीपी मनोज यादव ने मंगलवार को फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त को निर्देश दिये हैं. पुलिस आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीम गठित की गई है.

क्राइम ब्रांच ओर साइबर सेल और महिला थाने की टीमें तीनों आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. कॉलेज की छात्राओं ने 16 मई 2019 को शिकायत दी थी जिसपर महिला थाना सेक्टर-16 में मुकदमा दर्ज किया गया था. अगले दिन छात्रा ने कानूनी सलाहकार और महिला आयोग की उपस्थिति में पुलिस को अपने बयान दर्ज करवाये थे.

छात्रा ने 18 मई को जज के समक्ष बयान दर्ज करवाये थे. मामले के तीनों आरोपी फरार हैं.  आरोपियों के सभावित ठिकानों, फरीदाबाद के अलावा, भिवानी, करनाल, दिल्ली व चंडीगढ़ में दबिश दी जा रही है.  

Trending news