क्‍या नेहरू जैकेट पहनने से पूर्व PM का अपमान होगा? सेना की वर्दी पहनने पर मनोज तिवारी का जवाब
Advertisement

क्‍या नेहरू जैकेट पहनने से पूर्व PM का अपमान होगा? सेना की वर्दी पहनने पर मनोज तिवारी का जवाब

दिल्‍ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंच गए.

क्‍या नेहरू जैकेट पहनने से पूर्व PM का अपमान होगा? सेना की वर्दी पहनने पर मनोज तिवारी का जवाब

नई दिल्‍ली: दिल्‍ली बीजेपी प्रमुख मनोज तिवारी पार्टी की एक रैली में सेना की वर्दी में पहुंच गए. इसके लिए उनकी हो रही आलोचना पर उन्‍होंने ट्वीट किया, ‘‘मैंने इसलिए वर्दी पहनी क्योंकि मुझे अपनी सेना पर गर्व है. मैं भारतीय सेना में नहीं हूं लेकिन मैं एकजुटता में अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा था. इसे अपमान के तौर पर क्यों लिया जाना चाहिए? मैं अपनी सेना का बहुत सम्मान करता हूं. अगर कल मैं नेहरू जैकेट पहन लूं तो क्या यह जवाहरलाल नेहरू का अपमान होगा?’’

 

मनोज तिवारी ने सेना की वर्दी पहनकर शनिवार को अपने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा क्षेत्र में यमुना विहार इलाके में भाजपा की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई. इस पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने कहा कि यह तिवारी का ‘‘शर्मनाक कृत्य’’ है.
(इनपुट: एजेंसी भाषा से)

Trending news