हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कुमारी सैलजा बनीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा को मिला चुनाव समिति के अध्यक्ष का पद
Advertisement
trendingNow1570292

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: कुमारी सैलजा बनीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष, हुड्डा को मिला चुनाव समिति के अध्यक्ष का पद

हरियाणा में विधानसभा (Haryana Assembly Elections 2019) चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने कुमारी सैलजा (kumari selja) को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. वहीं चुनाव प्रचार टीम को लीड करने की जिम्मेदारी भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) की कंधों पर होगी.

कुमारी सैलजा बनीं हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष.

नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) ने हरियाणा में अपने नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा कर दी है. बुधवार को पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस करके कुमारी सैलजा (kumari selja) को हरियाणा कांग्रेस (Congress) का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने की घोषणा की गई. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) को कांग्रेस (Congress) विधायक दल (सीएलपी) नेता और राज्य चुनाव समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. हरियाणा कांग्रेस (Congress) के प्रभारी गुलाम नबी आजाद और संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्रकारों को यह जानकारी दी.

कांग्रेस के इस कदम से पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष अशोक तंवर को कड़ा झटका लगा है. हुड्डा खेमा किसी भी कीमत पर तंवर को हटाना चाहता था. भूपेंद्र सिंह हुड्डा इसके लिए आलाकमान पर काफी समय से दबाव बना रहे थे. उन्‍होंने इसके लिए बागी तेवर भी दिखाए थे. इसके साथ ही बताया जा रहा है कि पार्टी में कुछ कार्यकारी अध्‍यक्ष भी हो सकते हैं. पार्टी के वरिष्‍ठ नेता कुलदीप बिश्‍नोई, अजय सिंह यादव और किरण चौधरी को भी अहम जिम्‍मेदारी दिए जाने की संभावना है.

जानकारी के अनुसार हुड्डा और सोनिया गांधी की मुलाकात नई दिल्‍ली में दस जनपथ पर हुई. इस दौरान हरियाणा कांग्रेस के प्रभारी गुलाम नबी आजाद सहित कई वरिष्‍ठ नेता भी मौजूद थे.

बता दें कि कुमारी सैलजा (kumari selja) पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं और वह राज्य में पार्टी का दलित चेहरा हैं. वहीं भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) जाट बिरादरी से आते हैं. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी ने कुमारी सैलजा (kumari selja) और हुड्डा को पार्टी में अहम पद देकर दलित+जाट वोटरों को संदेश देने की कोशिश की है.

लाइव टीवी देखें-:

हरियाणा में विधानसभा (Haryana Assembly Elections 2019) की कुल 90 सीटें हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) यहां 2005 से 2014 तक लगातार दो बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए 47 सीटें जीतकर राज्य में पहली बार सत्ता में आई थी. इस बार बीजपी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की अगुवाई में चुनाव मैदान में उतरेगी. राज्य में तीसरी मुख्य पार्टी ओम प्रकाश चौटाला की इंडियन नेशनल लोकदल () है. पिछले चुनाव में इनेलो राज्य में दूसरे नंबर पर रही थी.

मालूम हो कि 2014 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनावों में कुल 1,63,03,742 मतदाता थे जिनमें 87,96,794 पुरुष और 75,06,938 महिला मतदाता थे. कुल मतदाताओं में से 1,24,12,195 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था और इसमें से 4224 मत रद्द हो गए थे. कुल 16,357 मतदान केंद्रों में वोट डाले गए थे. चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की बात करें तो कुल 1351 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा था जिसमें 1235 पुरुष और 116 महिला प्रत्याशी थे. जीतने वाले 90 विधायकों में 77 विधायक पुरुष और 13 महिला विधायक जीतकर आए.

Trending news