नेपाली लड़कियों को खाड़ी देशों में बेचता था लोपसंग लामा, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर-दबोचा
topStories1hindi490926

नेपाली लड़कियों को खाड़ी देशों में बेचता था लोपसंग लामा, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर-दबोचा

पुलिस को लोपसंग की तलाश 25 जुलाई 2018 से उस वक़्त से थी जब दिल्ली के मुनिरका इलाके से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने छापा मार कर एक कमरे में बंद 16 लड़कियों को छुड़ाया था.

नेपाली लड़कियों को खाड़ी देशों में बेचता था लोपसंग लामा, पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में धर-दबोचा

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने नेपाली लड़कियों को नौकरी लगाने के नाम पर खाड़ी देशों में बेचने वाले एक लाख के आरोपी लोपसंग लामा को गिरफ्तार किया है. पुलिस को लोपसंग की तलाश 25 जुलाई 2018 से उस वक़्त से थी जब दिल्ली के मुनिरका इलाके से दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालीवाल ने छापा मार कर एक कमरे में बंद 16 लड़कियों को छुड़ाया था. उसी मामले में वसंत विहार थाने में केस दर्ज कर पुलिस को लोपसंग लामा की तलाश थी, लेकिन वह उसके बाद से ही नेपाल भाग गया था. 


लाइव टीवी

Trending news