मेरठ से ISIS मॉड्यूल का एक और संदिग्‍ध गिरफ्तार, सप्‍लाई करता था हथियार
topStories1hindi485612

मेरठ से ISIS मॉड्यूल का एक और संदिग्‍ध गिरफ्तार, सप्‍लाई करता था हथियार

एनआईए गुरुवार को देर रात नईम को गिरफ्तार करके मेरठ से दिल्‍ली ले गई है.

मेरठ से ISIS मॉड्यूल का एक और संदिग्‍ध गिरफ्तार, सप्‍लाई करता था हथियार

नई दिल्‍ली/मेरठ (राजीव शर्मा) : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस मॉड्यूल के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक बार फिर छापेमारी की है. एनआईए ने इस बार मेरठ में छापेमारी कर आईएसआईएस के संदिग्‍धों को हथियार सप्‍लाई करने वाले नईम को गिरफ्तार किया है. एनआईए टीम गुरुवार देर रात नईम को मेरठ से दिल्‍ली ले गई है.


लाइव टीवी

Trending news