गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद: पत्रकार छत्रपति के बेटे ने कहा- सजा से संतुष्ट हूं
topStories1hindi490103

गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद: पत्रकार छत्रपति के बेटे ने कहा- सजा से संतुष्ट हूं

साध्वी यौन शोषण मामले में 20 साल की सजा भुगत रहे गुरमीत राम रहीम को अब ताउम्र जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा.

गुरमीत राम रहीम को उम्रकैद: पत्रकार छत्रपति के बेटे ने कहा- सजा से संतुष्ट हूं

सिरसा: हरियाणा के सिरसा में पत्रकार रामचंद्र छत्रपति मर्डर केस में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दोषियों को सजा सुनाई. डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम, किशन लाल, निर्मल सिंह और कुलदीप सिंह को रामचंद्र छत्रपति की हत्या के जुर्म में उम्र कैद की सजा सुनाई गई है. कोर्ट के फैसले के बाद अब गुरमीत सिंह और उसके तीनों अन्यायी यानि निर्मल सिंह, कुलदीप और कृष्ण लाल सारी उम्र जेल की सलाखों के पीछे रहेंगे और उन्हें ताउम्र जेल में बितानी होगी. अदालत ने अपने फैसले में चारों अपराधियों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माना अदा न करने की सूरत में उन्हें दो-दो साल अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. सीबीआई अदालत ने आर्म्स एक्ट के तहत भी कृष्ण लाल और निर्मल सिंह को तीन-तीन साल की सजा और 5-5 हजार जुर्माना किया है.


लाइव टीवी

Trending news