आग एक बैग बनाने वाले कारखाने लगी और आसपास की दो अन्य इमारतों में फैल गई.
Trending Photos
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी के रानी झांसी रोड स्थित अनाज मंडी इलाके में रविवार सुबह को आग लगने से कम से कम 43 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. आग एक बैग बनाने वाले कारखाने लगी और आसपास की दो अन्य इमारतों में फैल गई. घटना में मरे लोग मजदूर हैं और हादसे के दौरान सभी सो रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के फाइटर्स ने कड़ी मशक्कत के बाद संकरी गलियों से घायलों को कंधे पर लादकर बाहर निकाला. हादसे के काफी देर तक घटनास्थल पर न ही घायलों के लिए स्ट्रेचर था और न एंबुलेंस.
अग्निकांड के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक फायर फाइटर घायल शख्स को अपने कंधे पर लादकर गली से सड़क की ओर लाते हुए दिख रहा है. मौके पर एंबुलेंस की व्यवस्था न होने पर जख्मी को ऑटो रिक्शा से ही आनन-फानन में अस्पताल ले भेजा गया. हालांकि, ज़ी न्यूज़ इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
More than 35 people succumbed to death in #FireAccident at Anaj Mandi, Central Delhi
While the injured need to be transported in local Autos, can’t CM Arvind Kejriwal provide enough ambulances? Disappointing #DelhiFire #AnajMandi #Delhi pic.twitter.com/p5i2S0NQWa
— Geetika Swami (@SwamiGeetika) December 8, 2019
अग्निशमन विभाग ने बताया कि बाजार में आग लगने की सूचना उन्हें सुबह करीब 5.22 पर मिली, जिसके बाद 25 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लग सकता है. घटना के बाद अब तक 65 से अधिक लोगों को वहां से निकाला जा चुका है और उन्हें लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल और लेडी हॉर्डिंग हॉस्पिटल में ले जाया गया है.
#DelhiFire LIVE UPDATE: अब तक 43 लोगों की मौत, FIR दर्ज, क्राइम ब्रांच करेगी जांच
ऐसा कहा जा रहा है कि यह अग्निकांड, दिल्ली में आग लगने की सबसे बड़ी घटनाओं में से एक है. इससे पहले 13 जून, 1997 को दक्षिणी दिल्ली के ग्रीन पार्क इलाके में स्थित उपहार सिनेमा में ऐसी ही घटना घटी थी, जिसमें 59 लोगों की जान चली गई थी और 100 से अधिक लोग घायल हुए थे.