VIDEO: बदमाश ने दिल्ली के बाजार में सरेआम लहराया चापड़, दुकानों में की तोड़फोड़
जानकारी ये भी मिली है कि सलमान नामक यह बदमाश दुकानों से पैसों की वसूली करता है. जब भी कोई दुकान मालिक पैसा नहीं देता है तो उनकी दुकानों पर वह तोड़फोड़ करता है.
Trending Photos

नई दिल्ली : दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस तरह बुलंद है, ये एक वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है. दिल्ली के वेलकम इलाके केे बाजार में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुए एक वीडियो में दिख रहा है कि एक बदमाश सरेआम भरे बाजार हाथ में चापड़ लिए लोगों को डरा धमका रहा है. इतना ही नहीं यह व्यक्ति कुछ दुकानों में तोड़फोड़ भी कर रहा है. उसके चापड़ लहराने से इलाके में दहशत फैल गई थी. आसपास की दुकान वाले दुकान से भाग गए.