केजरीवाल ने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली के लोगों की भलाई के लिये उनके साथ काम के लिए आशान्वित हूं.’
Trending Photos
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. केजरीवाल ने जनता का जनादेश सर माथे पर। दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे.'
केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक जीत के लिए नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं और दिल्ली के लोगों की भलाई के लिये उनके साथ काम के लिए आशान्वित हूं.’
अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में हमने बहुत अच्छे उम्मीदवार खड़े किए, बहुत अच्छा प्रचार किया और सभी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की। जनता का जनादेश सर माथे पर। दिल्ली की जनता के लिए काम करते रहेंगे.'
इससे पहले पार्टी की ओर से भी बीजेपी को जीत की बधाई देते हुए कहा गया था कि प्रजातंत्र में जनादेश सबसे पवित्र माना जाता है और पार्टी इसका सम्मान करती है.
ज्ञात हो कि दिल्ली की सात सीटों पर पूरे दमखम से लड़ रही आप एक भी सीट जीतने में नाकाम रही. पार्टी ने सिर्फ पंजाब में एक सीट पर बढ़त बनाई हुई है. दिल्ली की सातों सीट पर बीजेपी ने निर्णायक बढ़त बनाई हुई है.
आप के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने चुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा, ‘मैं अपनी पार्टी की तरफ से बीजेपीको बधाई देता हूं. हम नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनने की शुभकामनायें भी देते हैं.’’ उन्होंने कहा कि पार्टी आशा करती है कि वह (मोदी) अच्छा काम करेंगे.'