दिल्ली उच्च न्यायालय का वीरभद्र के खिलाफ निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से इनकार
Advertisement

दिल्ली उच्च न्यायालय का वीरभद्र के खिलाफ निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से इनकार

हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया. 

वीरभद्र सिंह पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

नई दिल्ली: दिल्ली उच्च न्यायालय ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश पर रोक लगाने से बुधवार को इनकार कर दिया. 

उन पर 10 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. न्यायमूर्ति सुनील गौर ने सिंह के खिलाफ आरोप तय करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली उनकी याचिका पर सीबीआई का जवाब मांगा.

इसके बाद अदालत ने मामले पर अगली सुनवाई के लिए 16 अप्रैल की तारीख तय कर दी. गौरतलब है कि 82 वर्षीय कांग्रेस नेता और उनकी पत्नी ने निचली अदालत के 10 दिसंबर 2018 के उस फैसले को रद्द करने की मांग की है जिसमें सीबीआई द्वारा दर्ज मामले में उनके तथा सात अन्यों के खिलाफ आरोप तय करने के निर्देश दिए गए हैं. (इनपुट: भाषा)

Trending news