Delhi: Jaipur Golden Hospital में Oxygen की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत, Corona के कारण मचा हड़कंप
Advertisement
trendingNow1889457

Delhi: Jaipur Golden Hospital में Oxygen की कमी के चलते 20 मरीजों की मौत, Corona के कारण मचा हड़कंप

Patients Died In Jaipur Golden Hospital Due To Lack Of Oxygen: डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है. हमें 500 लीटर ऑक्सीजन मिल गई है. हमें दिनभर में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत है.

प्रतीकात्मक फोटो | फोटो साभार: रॉयटर्स

नई दिल्ली: देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में एडमिट मरीजों के इलाज में ऑक्सीजन (Oxygen) की किल्लत देखने को मिल रही है. जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल (Jaipur Golden Hospital) के डॉक्टर डीके बलूजा ने बताया कि बीती रात 20 मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी की वजह से हो गई. हमारे पास सिर्फ और 1.5 घंटे की ऑक्सीजन बची है. 200 लोगों की जिंदगी खतरे में हैं.

बत्रा हॉस्पिटल में ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति

वहीं, राहत की बात है कि दिल्ली के तुगलकाबाद इंस्टीट्यूशनल एरिया में स्थित बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म होने के कुछ ही मिनट के अंदर दिल्ली सरकार ने ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यहां बची है सिर्फ 1.5 घंटे की ऑक्सीजन

अस्पताल के कार्यकारी निदेशक सुधांशु वैंकट ने बताया कि अस्पताल में सुबह करीब नौ बजे ऑक्सीजन खत्म हो गई थी. उन्होंने बताया, ‘अभी-अभी, दिल्ली सरकार की ओर से हमारे यहां ऑक्सीजन की आपात आपूर्ति की गई. यह करीब डेढ़ घंटे तक चलेगी. हमारे यहां का आपूर्तिकर्ता फोन का जवाब नहीं दे रहा है.’ उन्होंने आगे कहा कि अस्पताल में करीब 350 मरीज भर्ती हैं, जिनमें से 265 कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और 30 मरीज आईसीयू में हैं.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पहुंची 'ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन', कोरोना से बिगड़ते हालात के बीच नहीं होगी कमी

दिल्ली के बत्रा हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च सेंटर में शनिवार को ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा. बत्रा हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने बताया कि हमारे पास अब और 1.5 घंटे की ऑक्सीजन है. हमारे हॉस्पिटल में 200 मरीज भर्ती हैं.

डॉक्टर एससीएल गुप्ता ने आगे कहा कि कोविड मरीजों के इलाज के लिए ऑक्सीजन बहुत जरूरी है. हमें 500 लीटर ऑक्सीजन मिल गई है. हमें दिनभर में 8,000 लीटर ऑक्सीजन की जरूरत है. अगर ऑक्सीजन नहीं मिली तो हम क्या करेंगे.

इस बीच दिल्ली के सरोज हॉस्पिटल ने कहा, 'ऑक्सीजन की कमी की वजह से हम मरीजों को भर्ती करना बंद कर रहे हैं. हम मरीजों को डिस्चार्ज कर रहे हैं.'

LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news