डबल मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार, कोठी में लूट के बाद की थी हत्या
Advertisement
trendingNow11029766

डबल मर्डर केस में 5 आरोपी गिरफ्तार, कोठी में लूट के बाद की थी हत्या

आरोपियों ने एक महीने तक कोठी की रेकी की और वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत अपने कोड नेम भी रखे थे. आरोपी 1,2,3,4,5 वारदात के वक्त फोन भी अपने साथ नहीं लेकर आए थे ताकि उनकी लोकेशन पुलिस को मिल सके. 

पुलिस ने डबल मर्डर मिस्ट्री को सुलझाया

नई दिल्ली: राजधानी के जंगपुरा एक्सटेंशन की एक कोठी में बीते 15 नवंबर को हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. दो घरेलू सहायकों की हत्या के मामले में पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हैरानी की बात ये है कि लूट के बाद सनसनीखेज तरीके से डबल मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों का कोई पुराना क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है.

  1. दिल्ली के जंगपुरा इलाके की वारदात
  2. लूट के बाद दो महिलाओं की हत्या
  3. पांचों आरोपियों ने रखे थे कोड नेम

लूट के बाद डबर मर्डर

गिरफ्तार 5 आरोपियों की पहचान प्रशांत, सचित, अनिकेत, रमेश और धनंजय के रूप में हुई है. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि लूट के इरादे से सभी कोठी में दाखिल हुए थे और विरोध करने पर कोठी में काम करने वाली दोनों महिलाओं उजाला और मीना की हत्या कर दी गई थी.

दिल्ली के साउथ-ईस्ट डिस्ट्रिक्ट की डीसीपी ईशा पांडे ने जी न्यूज को बताया कि मर्डर के बाद टीम बनाई गई जिसमें इंस्पेक्टर एशवीर सिंह और सब इंस्पेक्टर मनोज भास्कर के साथ अन्य लोगों की टीम ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

fallback

पांचों आरोपियों ने रखे कोड नेम 

पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार आरोपी सचित सक्सेना की रिश्तेदार 2 साल पहले कोठी में काम करती थी लेकिन बाद में काम छोड़ दिया था. सचित ने ही बाकी आरोपियों को बताया था कि कोठी में काफी पैसे हैं जिसके बाद लूट का प्लान बनाया गया.

आरोपियों ने एक महीने तक कोठी की रेकी की और वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग के तहत अपने कोड नेम भी रखे थे. आरोपी 1,2,3,4,5 वारदात के वक्त फोन भी अपने साथ नहीं लेकर आए थे ताकि उनकी लोकेशन पुलिस को मिल सके. 

सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात

आरोपी लूट के बाद कोठी में लगे सीसीटीवी कैमरा का डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए थे लेकिन पड़ोस में लगे सीसीटीवी में पांचों आरोपी कोठी में दाखिल होते वक्त रिकॉर्ड हो गए थे. यहीं से पहला सुराग पुलिस को मिला था और अब सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.

आरोपी जब कोठी में लूट के इरादे से कोठी में दाखिल हुए तो दोनों मेड ने लूट का विरोध किया. इसके बाद लुटेरों ने दोनों की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट के 90 लाख रुपये और सीसीटीवी का डीवीआर समेत 7 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं. अब सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news