दिल्ली: राव IAS कोचिंग सेंटर का CEO अरेस्ट, छात्रों का धरना जारी... अब तक के टॉप 10 अपडेट्स
Advertisement
trendingNow12357720

दिल्ली: राव IAS कोचिंग सेंटर का CEO अरेस्ट, छात्रों का धरना जारी... अब तक के टॉप 10 अपडेट्स

Delhi Rau IAS Coaching Centre: दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस कोचिंग सेंटर के सीईओ को गिरफ्तार कर लिया है. इसी सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में डूबने से तीन छात्रों की मौत हो गई थी.

दिल्ली: राव IAS कोचिंग सेंटर का CEO अरेस्ट, छात्रों का धरना जारी... अब तक के टॉप 10 अपडेट्स

Delhi IAS Coaching Centre Tragedy: दिल्ली पुलिस ने Rau's IAS Study Circle के सीईओ, अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है. कोचिंग सेंटर के कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को भी अरेस्ट किया गया है. ओल्ड राजेंद्र नगर में स्थित राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में भरे पानी में तीन स्टूडेंट्स की डूबने से मौत हो गई थी. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ लापरवाही के कारण मौत के अलावा गैर इरादतन हत्या का भी आरोप लगाया है. दिल्ली नगर निगम (MCD) भी कुंभकर्णी नींद से जागा है. रविवार देर शाम से अभियान चलाकर कोचिंग सेंटर्स की जांच शुरू की गई. अभी तक 13 सेंटर सील किए गए हैं. तीन साथियों को खोकर छात्र आगबबूला हैं. दिल्ली में आज भी इस घटना के विरोध में स्टूडेंट्स का धरना जारी रहेगा. कुछ स्टूडेंट्स को पुलिस ने कस्टडी में भी लिया है. दिल्ली कोचिंग सेंटर बेसमेंट मामले में अभी तक के 10 सबसे बड़े अपडेट जानिए...

  1. कोचिंग सेंटर का सीईओ, कोऑर्डिनेटर अरेस्ट: दिल्ली पुलिस ने इस मामले एफआईआर दर्ज करने के साथ घटना की जांच के लिए कई टीमें बनाई हैं. पुलिस ने ‘राव आईएएस स्टडी सर्किल’ के मालिक अभिषेक गुप्ता और समन्वयक देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. और उन पर गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया है. दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल भेज दिया गया.
  2. किन धाराओं में मुकदमा: पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) एम. हर्षवर्धन ने कहा, 'हमने राजेंद्र नगर पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 105 (गैर-इरादतन हत्या), 106 (1) (जल्दबाजी या लापरवाही में किए कार्य से किसी व्यक्ति की मौत का कारण बनना, जो आपराधिक मानव वध की श्रेणी में नहीं आता), 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाने की सजा), 290 (इमारतों को गिराने, मरम्मत करने या बनाने के संबंध में लापरवाही) और धारा 35 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.'
  3. FIR में क्या लिखा है: उप निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शर्मा के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि कोचिंग सेंटर का मालिक घटना के समय वहां मौजूद था और वह बेसमेंट में लाइब्रेरी चलाने के लिए जरूरी दस्तावेज पेश नहीं कर सका. मालिक ने यह भी स्वीकार किया कि बेसमेंट में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं थी. प्राथमिकी में कहा गया, 'बेसमेंट में पानी भरने की सूचना पीसीआर को मिलने के बाद सहायक उपनिरीक्षक (ASI) बीरेंद्र को मौके पर भेजा गया.' एएसआई ने देखा कि इलाके में पानी भरा हुआ है और पार्किंग क्षेत्र में तीन फुट तक पानी भर गया है. उन्होंने तुरंत राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को सूचित किया, साथ ही अग्निशमन विभाग और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल को भी घटना की जानकारी दी गई. बचाव अभियान के दौरान बेसमेंट से दो छात्राओं और एक छात्र का शव बरामद किया गया.
  4. ओल्ड राजेंद्र नगर के 13 कोचिंग संस्थान सील: एमसीडी ने नियमों का उल्लंघन करने वाले कोचिंग केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. दिल्ली सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि नगर निगम की एक टीम रविवार को ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में अवैध रूप से संचालित कई कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ को सील करने पहुंची. रविवार देर रात तक जारी कार्रवाई के दौरान करीब 13 कोचिंग सेंटर सील किए गए. इनमें आईएएस गुरुकुल, चहल अकादमी, प्लूटस अकादमी, साई ट्रेडिंग, आईएएस सेतु, टॉपर्स अकादमी, दैनिक संवाद, सिविल्स डेली आईएएस, करिअर पावर, 99 नोट्स, विद्या गुरु, गाइडेंस आईएएस और ‘इजी फॉर आईएएस’ शामिल हैं. बयान में कहा गया, 'ये कोचिंग सेंटर नियमों का उल्लंघन कर बेसमेंट में संचालित हो रहे थे और उन्हें मौके पर ही सील कर दिया गया तथा नोटिस चस्पा कर दिया गया.'
  5. ...तो बच जाते स्टूडेंट्स: MCD के एक अधिकारी ने कहा, 'संस्थान के मालिक की ओर से सुरक्षा उपाय सुनिश्चित करने में घोर आपराधिक लापरवाही पाई गई है, क्योंकि ‘बेसमेंट’ में स्थित लाइब्रेरी अवैध रूप से संचालित की जा रही थी और इसमें केवल एक ही प्रवेश और निकास द्वार था जो बायोमेट्रिक आधारित था और पानी के कारण बंद हो गया था.' अधिकारी ने कहा, 'यदि बाहर निकलने का रास्ता खुला होता तो छात्र बच सकते थे.'
  6. घटना के पीछे की वजहें: जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक की जांच में घटना के दो मुख्य कारण सामने आए हैं - पहला, नगर निगम ने मानसून आने से पहले सड़क किनारे के नाले को साफ नहीं किया और दूसरा, बेसमेंट में पानी की निकासी का कोई प्रावधान नहीं था और वहा अवैध रूप से लाइब्रेरी बनाई गई थी. यह भी संदेह है कि लाइब्रेरी में पानी घुसने के कारण प्रवेश द्वार पर लगा बायोमेट्रिक सिस्टम जाम हो गया, जिससे छात्र बेसमेंट में फंस गए. अधिकारी ने कहा कि समय पर नाला साफ न होने का कारण जानने के लिए पुलिस नगर निगम के अधिकारियों को बुला सकती है.
  7. जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ा: एमसीडी के अधिकारी ने कहा, 'एमसीडी सिर्फ भवन योजना को मंजूरी देती है, लेकिन अगर कोई ‘बेसमेंट’ का इस्तेमाल पार्किंग और भंडारण के लिए करने की घोषणा करने के बाद उसका व्यावसायिक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल करता है, तो सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एजेंसी और क्या कर सकती है?'
  8. हाई लेवल कमेटी से जांच: एमसीडी जल्द ही कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से तीन लोगों की मौत की घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति गठित करेगा. MCD के एक अधिकारी ने कहा, 'दिल्ली की महापौर शैली ओबेरॉय ने इस संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक की है और दिल्ली सरकार से बातचीत के बाद एक उच्चस्तरीय समिति के गठन की घोषणा जल्द ही की जाएगी.'
  9. स्टूडेंट्स का धरना जारी: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के खिलाफ दिल्ली में छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. शनिवार रात स्टूडेंट्स ने मृतक तीनों छात्रों को श्रद्धांजलि देते हुए प्रदर्शन किया. ओल्ड राजेंद्र नगर में रविवार को विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ छात्रों को हिरासत में ले लिया गया था. प्रदर्शनकारियों ने 'हमें न्याय चाहिए' जैसे नारे लगाते हुए करोल बाग मेट्रो स्टेशन के पास सड़क को बंद कर दिया. ट्रैफिक जाम हो गया और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा. छात्रों और पुलिस के बीच धक्कामुक्की हुई, जिसके बाद कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया गया और बस में ले जाया गया.
  10. तीन स्टूडेंट्स की हुई थी मौत: ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में शनिवार को भारी बारिश के बाद एक कोचिंग सेंटर के ‘बेसमेंट’ में पानी भर जाने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन स्टूडेंट्स की मौत हो गई. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार शाम को भारी बारिश के कारण बेसमेंट में पानी घुसने से 35 से अधिक लोग फंस गए थे जिनमें छात्र और कोचिंग सेंटर के कर्मचारी भी शामिल थे. पुलिस ने बताया कि इस घटना में मारे गए छात्रों की पहचान उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की श्रेया यादव (25), तेलंगाना की तान्या सोनी (25) और केरल में एर्नाकुलम के नवीन दलविन के रूप में की गई है. (एजेंसी इनपुट्स)

Trending news