तस्वीर में देखिए, किस तरह घने सफेद कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत
Advertisement

तस्वीर में देखिए, किस तरह घने सफेद कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

दिल्ली के पालम में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है जिसका असर उड़ानों पर भी नजर आ रहा है. 

तस्वीर में देखिए, किस तरह घने सफेद कोहरे की चादर में लिपटा उत्तर भारत

नई दिल्ली: शीत लहर ने पूरे उत्तर भारत (North India) को अपने चपेट में ले लिया है. राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत घने कोहरे (Dense fog) की चादर से ढक गया है. न्यूनतम तापमान से 2 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है. जीरो विजिबिलिटी के कारण सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं वहीं कई ट्रेनें देरी से चल रही है. दिल्ली के पालम में सोमवार सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है जिसका असर उड़ानों पर भी नजर आ रहा है. 

मौसम विभाग ने एक मैप जारी किया है जिसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरह देश के मैदानी इलाकों में घने से घना कोहरा छाया हुआ है. इसी के साथ ही दिल्ली में 30 दिसंबर इस सीजन का सबसे कम विजिबिलिटी वाला दिन दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: सर्दी के सितम से कैसे बचें? दादा-दादी के नुस्‍खे आजमाएं...

दिल्ली एयरपोर्ट पर नॉर्मल ऑपरेशंस को निलंबित कर दिया गया है. सिर्फ CAT III B (इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम) compliant पायलट उतर सकते हैं. तीन फ्लाइट को डायवर्ट किया गया है लेकिन अभी तक किसी फ्लाइट को कैंसिल नहीं किया गया है. यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे ताजा जानकारी के लिए एयरलाइंस के साथ संपर्क में रहें. 

ये भी पढ़ें: कोहरे के कहर से घबराएं नहीं, गाड़ी चलाते वक्‍त इन बातों का रखें खास ख्याल, अनमोल है जिंदगी

घने कोहरे की वजह से नई दिल्ली से 30 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. दिल्ली के पालम में विजिबिलिटी जीरो होने की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों पर असर पड़ा है. पालम में सुबह 9.30 बजे तक भी विजिबिलिटी जीरो ही बनी हुई है. कोलकाता से जानकारी मिल रही है कि दिल्ली में घने कोहरे के कारण 14 उड़ानें लेट हैं. 

यह ट्रेनें चल रही हैं देरी से

  1. चेन्नई-नई दिल्ली जीटी एक्सप्रेस 
  2. कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 
  3. इलाहाबाद-नई दिल्ली प्रयागराज (एक घंटे की देरी)
  4. मऊ-आनंद विहार एक्सप्रेस 
  5. कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 
  6. मालदा-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 
  7. पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 
  8. गया-नई दिल्ली एक्सप्रेस (2 घंटे की देरी)
  9. दरभंगा-नई दिल्ली संपर्क क्रांति में देरी
  10. गोरखपुर-भिवानी गोरखधाम एक्सप्रेस
  11. इलाहाबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
  12. रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस 
  13. हावड़ा-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
  14. राजेंद्र नगर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 
  15. भागलपुर-नई दिल्ली ट्रेन 
  16. पटना-नई दिल्ली संपूर्ण क्रांति 
  17. भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 
  18. सिंगरौली-निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट 
  19. कोटा-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 
  20. हैदराबाद-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 
  21. मुंबई-अमृतसर एक्सप्रेस 
  22. अंबेडकर नगर-कटरा मालवा एक्सप्रेस 
  23. जबलपुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 
  24. यशवंतपुर-दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 
  25. यशवंतपुर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 
  26. बांद्रा-कटरा स्वराज एक्सप्रेस (एक घंटे की देरी)
  27. बैंगलोर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस में देरी

Trending news