चौटाला परिवार में घमासान: अभय ने बड़ भाई अजय पर लगाए गंभीर आरोप
Advertisement
trendingNow1497190

चौटाला परिवार में घमासान: अभय ने बड़ भाई अजय पर लगाए गंभीर आरोप

अभय चौटाला ने कहा, 'अजय ने अलग-अलग दलों के हमारे कई विरोधियों के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने उनके साथ लेन-देन का सौदा कर 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी मदद की.'

इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला (फाइल फोटो साभार @abhaysinghchautala)
इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला (फाइल फोटो साभार @abhaysinghchautala)

चंडीगढ़: इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) के वरिष्ठ नेता अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई अजय चौटाला पर 2014 के चुनावों में पार्टी का टिकट बेचने का आरोप लगाया.
इनेलो में टूट के बावजूद चौटाला परिवार का पारिवारिक कलह लगातार सामने आ रहा है. 

बुधवार को यहां पार्टी की एक बैठक में अभय चौटाला ने कहा, 'अजय ने अलग-अलग दलों के हमारे कई विरोधियों के साथ हाथ मिलाया. उन्होंने उनके साथ लेन-देन का सौदा कर 2014 के विधानसभा चुनाव में उनकी मदद की और बदले में उन्होंने उनके बेटे दुष्यंत चौटाला को उसी साल लोकसभा चुनाव (हिसार से) में मदद की.' 

अभय चौटाला ने अपने बड़े भाई पर पार्टी की पीठ में छूरा घोंपने का भी आरोप लगाया. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, 'इनेलो 2014 विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ सकती थी. पूर्व में पार्टी हित में कुछ बातों को छुपा कर रखा गया. हालांकि, हमें अब बताना चाहिए कि फतेहाबाद, अतेली और बल्लभगढ़ सीटें 50-50 लाख रूपये में बेची गई.'

बता दें हरियाणा में शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में अजय चौटाला और उनके पिता एवं इनेलो के अध्यक्ष ओम प्रकाश चौटाला जेल की सजा काट रहे हैं.

अपने पिता के खिलाफ कथित आरोपों के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय चौटाला ने आरोपों को निराधार करार दिया और अपने चाचा को सबूत दिखाने की चुनौती दी. उन्होंने कहा,'जो आरोप लगा रहे हैं वे मनोवैज्ञानिक तौर पर लड़ाई हार गये हैं. जब कोई हर चीज हाथ से जाते हुये देखता है तो इस तरह के आरोप लगाता है.'

(इनपुट - भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;