VIDEO: महिला को पीटने वाला डीएमके पदाधिकारी गिरफ्तार, पार्टी से हुआ निष्कासित
Advertisement

VIDEO: महिला को पीटने वाला डीएमके पदाधिकारी गिरफ्तार, पार्टी से हुआ निष्कासित

द्रमुक के एक स्थानीय पदाधिकारी ने एक महिला की एक ब्यूटी पार्लर में कथित रूप से पिटाई कर दी.

फोटो ANI

चेन्नई: डीएमके के एक स्थानीय पदाधिकारी ने एक महिला की एक ब्यूटी पार्लर में कथित रूप से पिटाई कर दी, जिसका वीडियो गुरूवार को वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद डीएमके पदाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया गया और पार्टी ने उसकी प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी. अल्प अवधि के इस वीडियो में सफेद कमीज और धोती पहना व्यक्ति चेन्नई से करीब 300 किलोमीटर दूर पेरंबलूर स्थित एक पार्लर में महिला की पिटाई करते और उसे धकेलते दिख रहा है.

 

 

अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा
वीडियो में दिख रहा है कि वहां मौजूद कुछ अन्य महिलाएं उसे रोकने का प्रयास कर रही हैं, लेकिन वह महिला पर हमला जारी रखता है. पुलिस ने बताया कि यह स्पष्ट नहीं हो सका कि यह घटना कब हुई, लेकिन उक्त व्यक्ति की पहचान एस सेल्वाकुमार के तौर पर हुई जो कि पेरंबलूर जिले में द्रमुक का एक पदाधिकारी है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एक अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

द्रमुक ने पहले जारी एक विज्ञप्ति में उसे निलंबित किये जाने की घोषणा की लेकिन देर रात में पार्टी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने कहा कि सेल्वाकुमार की प्राथमिक सदस्यता समाप्त कर दी गई है. 

(इनपुट भाषा से)

Trending news