रक्षाबंधन पर बाजार में आई ईको फ्रेडली राखी, मिट्टी में डालने से उगेगा तुलसी का पौधा
topStories1hindi562135

रक्षाबंधन पर बाजार में आई ईको फ्रेडली राखी, मिट्टी में डालने से उगेगा तुलसी का पौधा

रक्षाबंधन के त्योहार पर बाजार तरह-तरह की रंग-बिरंगी राखियों से लदे हुए हैं. एक से बढ़कर एक खूबसूरत राखियां आपको देखने को मिल जाएंगी. 

रक्षाबंधन पर बाजार में आई ईको फ्रेडली राखी, मिट्टी में डालने से उगेगा तुलसी का पौधा

नई दिल्ली: रक्षाबंधन पर इस बार भाई बहनों की रक्षा का वादा करेंगे. वहीं, बहनें पर्यावरण को बचाने की कोशिश करेंगी. जी हां बाजार में आ गई हैं खास इको फ्रेंडली राखियां जिन्हे मिट्टी में बोने से उगेगा तुलसी का पौधा. साथ ही 15 अगस्त पर मिलेगी प्लास्टिक के झंडों से आजादी. प्लांटेबल राखियां और झंडे बन रहें हैं लोगों की नई पसंद.


लाइव टीवी

Trending news