Trending Photos
कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बार फिर नोटिस देकर 21 सितंबर को दिल्ली में अधिकारियों के सामने पेश होने को कहा है. कथित कोयला तस्करी मामले में इस महीने अभिषेक बनर्जी को यह तीसरा नोटिस दिया गया है.
बताते चलें कि इससे पहले 6 सितंबर को अभिषेक बनर्जी ED अधिकारियों के सामने पेश हुए थे और उनसे 9 घंटे तक पूछताछ की गई. इसके अगले ही दिन उन्हें फिर से ED के कार्यालय आने के लिए कहा गया, लेकिन तब बनर्जी ने कहा था कि उनके पूर्व निर्धारित राजनीतिक कार्यक्रमों के कारण उनके लिए उपस्थित होना असंभव है. इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने फिर से एक नोटिस जारी कर उन्हें 21 सितंबर को पेश होने को कहा है.
यह भी पढ़ें: BJP ने UP में फूंका चुनावी बिगुल, जेपी नड्डा ने शुरू किया 'बूथ विजय अभियान'
अभिषेक बनर्जी से की जा रही पूछताछ ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है. इस मामले पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाजपा सरकार पर हमला किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी-शाह की जोड़ी प्रतिशोध की राजनीति में लिप्त है. ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी से चल रही पूछताछ के मामले पर कहा, 'उनके (केंद्र) पास कोई सबूत नहीं है. वे केवल उन्हें (अभिषेक बनर्जी) परेशान कर रहे हैं. जब वे हमें राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते हैं, तो वे हमें डराने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर रहे हैं.'
गौरतलब है कि ईडी ने सीबीआई की नवंबर 2020 वाली एक एफआईआर (FIR) का अध्ययन करने के बाद प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) की आपराधिक धाराओं के तहत मामला दायर किया था. इस FIR में ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (Eastern Coalfields Limited) की आसनसोल और उसके आसपास राज्य के कुनुस्तोरिया (Kunustoria) और कजोरा (Kajora) क्षेत्रों की खदानों से संबंधित करोड़ों रुपये के कोयला चोरी का आरोप लगाया गया था. इस केस में स्थानीय स्टेट ऑपरेटिव अनूप मांझी उर्फ लाला को मामले का मुख्य संदिग्ध बताया जा रहा है.
ईडी ने पहले दावा किया था कि अभिषेक बनर्जी इस अवैध व्यापार से प्राप्त धन के लाभार्थी थे. लेकिन वह सभी आरोपों से लगातार इनकार करते रहे हैं. 6 सितंबर को ईडी द्वारा नौ घंटे की पूछताछ के बाद अभिषेक बनर्जी ने कहा था, "इन एजेंसियों द्वारा हमें नीचे गिराना मुश्किल है. हम कांग्रेस नहीं हैं जो कि घर में बैठ जाएंगे. हम उन सभी जगहों पर जाएंगे जहां लोकतंत्र है. हमें भाजपा द्वारा मारा और कुचला जा रहा है.'
यह भी पढ़ें: महंगाई का बड़ा झटका! अक्टूबर से CNG और PNG फिर होगी महंगी, जानिए कितनी बढ़ेंगी कीमतें
बता दें कि ईडी ने अभिषेक बनर्जी के अलावा उनकी पत्नी रुजिरा बनर्जी, उनके वकील संजय बसु और दो आईपीएस अधिकारियों श्याम सिंह और ज्ञानवंत सिंह को पूछताछ के लिए तलब किया है. हालांकि रुजीरा बनर्जी ने केंद्रीय एजेंसी को बताया कि इस महामारी की स्थिति में पूछताछ के लिए दिल्ली जाना उनके लिए संभव नहीं होगा. जांच एजेंसी को अगर उनसे पूछताछ करनी है तो उसके लिए वे कोलकाता आएं.
LIVE TV