चुनाव आयोग ने पार्टियों के दर्जे को लेकर शुरू की समीक्षा, इन दो राष्ट्रीय पार्टियों का सुना पक्ष
Advertisement
trendingNow11622871

चुनाव आयोग ने पार्टियों के दर्जे को लेकर शुरू की समीक्षा, इन दो राष्ट्रीय पार्टियों का सुना पक्ष

Election Commission: आयोग के सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को भी बुलाया गया था. तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने गुरुवार को आयोग के सामने अपनी पार्टी का पक्ष रखा तो उन्होंने इसका जवाब ‘ना’ में दिया.

चुनाव आयोग ने पार्टियों के दर्जे को लेकर शुरू की समीक्षा, इन दो राष्ट्रीय पार्टियों का सुना पक्ष

Status Of Political Parties: चुनाव आयोग ने 2019 के लोकसभा चुनाव में राजनीति दलों के प्रदर्शन के आधार पर उनके दर्जे को लेकर समीक्षा का काम शुरू कर दिया है. इसके तहत आयोग ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) का पक्ष सुना. इन दोनों दलों को फिलहाल राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिला हुआ है. कोविड-19 के चलते आयोग ने राजनीतिक दलों के दर्जे की समीक्षा करना बंद कर दिया था.

आयोग के सूत्रों ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को भी बुलाया गया था. तृणमूल सांसद सुखेंदु शेखर राय से जब सवाल किया गया कि क्या उन्होंने गुरुवार को आयोग के सामने अपनी पार्टी का पक्ष रखा तो उन्होंने इसका जवाब ‘ना’ में दिया.

क्षेत्रीय दलों का भी सुना पक्ष
चुनाव आयोग ने इन दो राष्ट्रीय दलों के साथ ही चुनाव चिन्ह (आरक्षण एवं आवंटन) आदेश, 1968 के पैरा 6ए, बी और सी के आधार पर छह मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय दलों का पक्ष भी सुना.

पिछले लोकसभा चुनाव के बाद चुनाव आयोग ने तृणमूल कांग्रेस, सीपीआई और एनसीपी  को नोटिस जारी कर पूछा था कि चुनाव नतीजों के आधार पर उनके दर्जे को कम क्यों नहीं कर दिया जाए. हालांकि कोरोना महामारी के चलते यह प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी.

गत वर्ष नवंबर में आयोग ने इस प्रक्रिया को फिर से आरंभ किया. गत मंगलवार को एनसीपी और सीपीआई के जवाब सुने. आयोग के सूत्रों का कहना है कि तृणमूल को उसका पक्ष जानने के लिए बुलाया गया था.

हम सबसे पुरानी पार्टी हैं
सीपीआई महासचिव डी राजा ने कहा, ‘यह नियमित रूप से होने वाली प्रक्रिया है. हमने आयोग के समक्ष यह लिखित प्रतिवेदन दिया है कि हम सबसे पुरानी पार्टी हैं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भाग लेते रहे हैं, केरल में सरकार बनाई है और कई राज्यों में गठबंधन सरकार का हिस्सा हैं.’

एनसीपी के एक प्रतिनिधि ने आयोग के अधिकारियों के समक्ष विवरण प्रस्तुत किया. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने चुनाव  आयोग के नोटिस को नियमित विषय करार दिया.

इससे पहले आयोग ने छह क्षेत्रीय दलों- भारत राष्ट्र समिति, मिजोरम पीपुल्स कांफ्रेंस, राष्ट्रीय लोक दल, पीपुल्स डेमोक्रेटिक अलायंस, पट्टाली मक्कल काची और रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी का पक्ष सुना था.

राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त पार्टी सभी लोकसभा सीटों और विधानसभा चुनावों में एक चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड़ सकती है तथा उसे अधिक स्टार प्रचारक रखने का मौका भी मिलता है.

(इनपुट - भाषा)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.comसबसे पहलेसबसे आगे

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news