बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, खराब मौसम की वजह से हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग
Advertisement
trendingNow1514185

बाल-बाल बचे बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, खराब मौसम की वजह से हुई हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में कराई गई.

 मनोज तिवारी खटीमा में एक रैली को संबोधित कर वापस देहरादून लौट रहे थे.

देहरादून: लोकसभा चुनाव 2019 के लिए पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को होगा. इससे पहले राजनीतिक दलों की रैलियों और जनसभाओं का दौर शुरू हो चुका है. इस बीच दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और भोजपुरी गायक मनोज तिवारी भी उत्तराखंड चुनावी दौरे पर हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक मनोज तिवारी उत्तराखंड के खटीमा में एक रैली को संबोधित कर देहरादून लौट रहे थे. इस दौरान उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ गई. 

 

fallback

 

बताया जा रहा है कि प्रदेश में बिगड़े मौसम के कारण यह इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हल्द्वानी के गौलापार स्टेडियम में कराई गई. दरअसल, मनोज तिवारी खटीमा में एक रैली को संबोधित कर वापस देहरादून लौट रहे थे. उन्हें देहरादून में एक और जनसभा को संबोधित करना था. मौसम खराब होने की वजह से उनके हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.

Trending news