MBBS छात्रों को पढ़ा रहा था बीस साल से फरार ठग, पकड़ा गया
topStories1hindi504868

MBBS छात्रों को पढ़ा रहा था बीस साल से फरार ठग, पकड़ा गया

आरोपी उत्तर प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री पर इंटरनल मेडिसिन प्रोफेसर की नौकरी करते पकड़ा गया.

MBBS छात्रों को पढ़ा रहा था बीस साल से फरार ठग, पकड़ा गया

नई दिल्ली: सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार और घूसखोरी का आरोपी ठहराये जाने के बाद 20 साल तक फरार रहने वाले एक पूर्व सीमाशुल्क मूल्यांकक को गिरफ्तार किया गया है. वह उत्तर प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में फर्जी डिग्री पर इंटरनल मेडिसिन प्रोफेसर की नौकरी करते पकड़ा गया. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.


लाइव टीवी

Trending news