Live Exclusive Interview: नरेंद्र मोदी की लहर 23 मई को पता चल जाएगी: अरुण जेटली
Advertisement
trendingNow1509794

Live Exclusive Interview: नरेंद्र मोदी की लहर 23 मई को पता चल जाएगी: अरुण जेटली

केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जी न्यूज को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में न्यूनतम आय नहीं, मोदी ही गेम चेंजर हैं.  

Live Exclusive Interview:  नरेंद्र मोदी की लहर 23 मई को पता चल जाएगी: अरुण जेटली

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री वित्त मंत्री अरुण जेटली ने जी न्यूज के एडिटर सुधीर चौधरी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा कि लोकसभा चुनाव 2019 में न्यूनतम आय नहीं, मोदी ही गेम चेंजर हैं. जेटली ने कहा कि देश में ईमानदारी का त्योहार मनाया जा रहा है. विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर निशाना साधते हुए जेटली ने उसे मुद्दाविहीन पार्टी करार दिया. 

सवाल: क्या राहुल गांधी की योजना न्यूनतम आय योजना 2019 के चुनाव में गेमचेंजर हो सकती है? 
जवाब:
1971 से लेकर आज तक कांग्रेस ने केवल गरीब हटाओ के नारे दिए. केवल मोदी सरकार ने गरीबों के लिए काम किया. 91 फीसदी गांव सड़क से जोड़ दे दिए. गरीब परिवारों को सिलेंडर दे दिए. गरीब की सेवा के लिए हमने आर्थिक मॉडल विकसित किया. हमने मध्यम वर्ग का इनकम टैक्स कम किया. हमने पिछले पांच साल में एक भी टैक्स नहीं बढ़ाया. 

सवाल: क्या मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में किसानों का कर्ज माफ करने का दबाव था? 
जवाब:
हमें उम्मीद थी कि हमारी सरकारों को वोट मिलेंगे. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान ने किसानों का कर्ज पूरी तरह से माफ नहीं किया. किसानों के साथ छलावा किया है. 

 

सवाल: क्या कोई ऐसा राज्य है जो केंद्र का सहयोग नहीं करता?
जवाब: केंद्र सरकार का दो राज्य मुख्य रूप से सहयोग नहीं कर रहे. वो हैं पश्चिम बंगाल और दिल्ली.

सवाल: आपके हिसाब से क्या गेम चेंजर है? 
जवाब: रीपैकेजिंग से कुछ नहीं होता. केवल एक चीज ही गेंम चेंजर है और वह हैं नरेंद्र मोदी. निर्णय लेने की क्षमता पीएम नरेंद्र मोदी के पास हैं. कोई और प्रधानमंत्री होता तो एयर स्ट्राइक करने के बारे में 10 बार सोचता.

सवाल: क्या बालाकोट और एयर स्ट्राइक चुनावी मुद्दा है? 
जवाब:
बालाकोट पुलवामा का बदला नहीं. हम चुप रहकर नहीं बैठ सकते. पाकिस्तान बार-बार हदें पार कर रहा है. हम आतंकियों के आने का इंतजार नहीं कर सकते. 

सवाल: क्या बालाकोट का फायदा चुनाव में मिलेगा? 
जवाब:
चुनाव नहीं भी होता, तब भी भारत इसका जवाब देता. चुनाव या पुलवामा न होता तो भी बालाकोट होता. सर्जिकल स्ट्राइक के समय तो चुनाव नहीं था. 

सवाल: क्या मोदी सरकार वापस आ रही है? 
जवाब: मुझे देश की जनता पर पूरा विश्वास है. जनता हमारे साथ है.

सवाल: आप वित्त मंत्री के तौर पर अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या मानते हैं? 

जवाब: हमने पूरा सिस्टम ऑनलाइन कर दिया जिससे काम में तेजी आई. अब आप ऑनलाइन टैक्स भर सकते हैं. इस देश ने 72 साल तक टैक्स बढ़ते देखा. हम जीएसटी लाए. 

सवाल: परिवारवाद और वंशवाद पर बड़े नेताओं को आपने संदेश दिया? 
जवाब:
ये जनरेशन चेंज है. बदलाव तो पार्टी एक स्वभाविक प्रक्रिया है. आडवाणी जी, जोशी ने पार्टी को खड़ा किया. 

सवाल: रॉबर्ट वाड्रा को लेकर क्या कहेंगे?
जवाब: मामला कोर्ट में है. इसलिए किसी मंत्री का टिप्पणी करना मेरे ख्याल से उचित नहीं. 

सवाल: धारा 370 और राम मंदिर पर क्या कहेंगे?
जवाब:
ये विचाराधारा का विषय हैं, घोषणा पत्र का नहीं. हम इस पर कोर्ट में अपना पक्ष रख रहे हैं.

Trending news