'गौ विज्ञान' पर पहली बार होने जा रहा नेशनल टेस्ट, इस तरह कर सकेंगे अप्लाई
बिना किसी शुल्क के कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा में प्राइमरी, माध्यमिक और कॉलेज स्तर के छात्र और आम लोग हिस्सा ले पाएंगे.
- देश में पहली बार गौ विज्ञान पर परीक्षा
- राष्ट्रीय कामधेनु आयोग आयोजित कर रहा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा
- लोगों में गायों को लेकर जागरुकता बढ़ाने की कवायद
Trending Photos

नई दिल्ली: राष्ट्रीय कामधेनु आयोग ने कहा कि देशी गायों और इसके फायदे के बारे में छात्रों और आम लोगों के बीच रुचि पैदा करने के लिए वह 25 फरवरी को राष्ट्रीय स्तर की स्वैच्छिक ऑनलाइन गौ विज्ञान परीक्षा का आयोजन करेगा. अपनी तरह की इस पहली परीक्षा की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय कामधेनु आयोग (आरकेए) के अध्यक्ष वल्लभभाई कथीरिया ने कहा कि वार्षिक तरीके से परीक्षा का आयोजन होगा. बिना किसी शुल्क के कामधेनु गौ विज्ञान प्रचार प्रसार परीक्षा में प्राइमरी, माध्यमिक और कॉलेज स्तर के छात्र और आम लोग हिस्सा ले पाएंगे.