कांग्रेस को झटका देने वाले लोगों को BJD ने दिया टिकट,63 उम्मीदवारों का नाम घोषित
Advertisement
trendingNow1507775

कांग्रेस को झटका देने वाले लोगों को BJD ने दिया टिकट,63 उम्मीदवारों का नाम घोषित

 राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल रहे नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों- बीजेपुर (बारगढ़ जिला) और हिंजिली (गंजाम जिला) से चुनाव लड़ेंगे. 

.(फाइल फोटो)

भुवनेश्वर: बीजू जनता दल (बीजद) के अध्यक्ष व ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सोमवार को लोकसभा के नौ और विधानसभा के 54 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए. कांग्रेस छोड़कर बीजद में आए पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रशेखर साहू बेरहामपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से और पूर्व राज्यमंत्री पुष्पेंद्र सिंह देव कालाहांडी से बीजद के उम्मीदवार होंगे. कालीकेश नारायण सिंह देव बोलानगीर से, राज्यसभा सांसद प्रसन्न आचार्य व अच्युत सामंत क्रमश: बारगढ़ और कंधमाल लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी बनाए गए हैं. राज्य के अनुसूचित जाति एवं जनजाति विकास मंत्री रमेश माझी नवरंगपुर से और पूर्व मुख्यमंत्री हेमानंद बिस्वाल की बेटी सुनीता बिस्वाल सुंदरगढ़ लोकसभा क्षेत्र से बीजद प्रत्याशी रहेंगी.

पार्टी ने कोरापुत के सांसद रहे झीना हिक्का की पत्नी कौसल्या हिक्का को उसी क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है, जबकि प्रमिला बिसोई को आस्का लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतारा है. राज्य में चौथी बार मुख्यमंत्री का दायित्व संभाल रहे नवीन पटनायक दो विधानसभा सीटों- बीजेपुर (बारगढ़ जिला) और हिंजिली (गंजाम जिला) से चुनाव लड़ेंगे.

मुख्यमंत्री हिंजिली से ही चार बार विधायक रहे हैं. पटनायक के जिन कैबिनेट मंत्रियों को टिकट दिया गया है, वे हैं उषा देवी (चिकीटी), सूर्य नारायण पात्रो (डिगापहांडी), बिक्रम केशरी अरुख (भंजानगर), निरंजन पुजारी (सोनेपुर), सेहानगिनी छुरिया (अटाबिरा) और सुशांता सिंह (भाटली). ओडिशा में 21 लोकसभा सीटें हैं और 147 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में 11 अप्रैल से दोनों चुनावें साथ-साथ होंगी.  

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news