जितने अंतरिक्ष अभियान आजादी से 2014 तक हुए, उतने 4 सालों में हो गएः PM मोदी
topStories1hindi492969

जितने अंतरिक्ष अभियान आजादी से 2014 तक हुए, उतने 4 सालों में हो गएः PM मोदी

''मन की बात'' कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग जानमाल की रक्षा में भी बख़ूबी कर रहा है.

जितने अंतरिक्ष अभियान आजादी से 2014 तक हुए, उतने 4 सालों में हो गएः PM मोदी

नई दिल्लीः अंतरिक्ष कार्यक्रम में देश की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि आज़ाद होने से लेकर 2014 तक जितने अंतरिक्ष अभियान हुए हैं, लगभग उतने ही अंतरिक्ष अभियानों की शुरुआत बीते चार वर्षों में हुई हैं . आकाशवाणी पर प्रसारित ''मन की बात'' कार्यक्रम में अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने कहा कि देश अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का उपयोग जानमाल की रक्षा में भी बख़ूबी कर रहा है. चाहे चक्रवात हो, या फिर रेल और सड़क सुरक्षा... इन सब में अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी से काफी सहायता मिल रही है.


लाइव टीवी

Trending news