G 20 Summit 2023: सबसे बड़े काफिले के साथ भारत की धरती पर उतरेंगे बाइडेन, होटल में लगाई गई स्पेशल लिफ्ट
Advertisement
trendingNow11860830

G 20 Summit 2023: सबसे बड़े काफिले के साथ भारत की धरती पर उतरेंगे बाइडेन, होटल में लगाई गई स्पेशल लिफ्ट

G 20 Summit 2023:  जी 20 बैठक में हिस्सा लेने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति के ठहरने का खास प्रबंध किया गया है, वो आईटीसी मौर्य की 14वी मंजिल पर बने प्रेसिडेंशियव सुइट में रुकेंगे. 14वीं मंजिल तक पहुंचने के लिए स्पेशल लिफ्ट लगाई गई है.

G 20 Summit 2023: सबसे बड़े काफिले के साथ भारत की धरती पर उतरेंगे बाइडेन, होटल में लगाई गई स्पेशल लिफ्ट

Joe Biden G 20 Summit 2023:  जी 20 समिट में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन(Joe Biden India Visit) भारत के लिए रवाना हो चुके हैं, वो भारत में चार दिन की जगह तीन दिन रुकेंगे. वो आज शाम में करीब 6 बजकर 40 मिनट पर भारतीय जमीन पर उतरेंगे. उनके लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बाइडेन 14वीं मंजिर पर बने दो बेडरूम वाले प्रेसिडेंशियल सुइट  (ITC Maurya) में ठहरेंगे जहां 300 कमांडो की घेरेबंदी होगी. वो एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधे 7 लोककल्याण मार्ग जाएंगे जहां पीएम मोदी(Narendra Modi) से मुलाकात होगी.

खास मेहमान के लिए खास इंतजाम

बाइडेन के भारत आगमन पर उनके रुकने का इंतजाम आईटीसी मौर्य शेरेटन में किया गया है. इस होटल में इससे पहले जिमी कार्टर, बिल क्लिंटन,, जॉर्ड डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा और डोनाल्ड ट्रंप ठहर चुके हैं. जी 20 में जितने भी राष्ट्राध्यक्ष आ रहे हैं उनमें बाइडेन का काफिला सबसे बड़ा है. उनकी सुरक्षा के लिए सीक्रेट सर्विस के कमांडो तैनात रहेंगे. आईटीसी मौर्य शेरेटन का ग्रैड प्रेसिडेंशियल सूइट चाणक्य में रुकेंगे इसके लिए स्पेशल लिफ्ट भी लगाई गई है. बाइडेन के साथ काफिल में करीब 60 गाड़ियां होंगी जिन्हें अमेरिका से लाया गया है. बता दें कि उनकी गाड़िया लेप्ट हैंड से चलाई जाती हैं लिहाजा स्पेशल परमिशन दी गई है.

जो बाइडेन का भारत दौरा

-आईटीसी मौर्य में रुकेंगे जो बाइडेन

-14वीं मंजिल पर प्रेसिडेंस सुइट में इंतजाम

-सबसे बड़े काफिले के साथ भारत आगमन

-300 सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की निगहबानी

-60 गाड़ियों का सबसे बड़ा काफिला

इन होटलों में ठहरेंगे राष्ट्राध्यक्ष
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन जहां आईटीसी मौर्य में रुकेंगे वहीं अलग अलग राष्ट्राध्यक्षों को अलग अलग होटलों में रहने का इंतजाम किया गया है. दिल्ली में 23 होटल तो एनसीआर में 9 होटल बुक किए गए हैं, ताज मान सिंह, लीला पैलेस,ताज पैलेस, हयात रीजेंसी, ली मेरिडियन, विवांता ताज, शेरेटन, द सूर्या, होटल पुलमैन, जेडब्ल्यू मैरियट, इरोस होटल, रेडिशन ब्लू, क्लेरिज, ट्राइडेंट गुरुग्राम, क्राउन प्लाजा ग्रेटर नोएडा शामिल हैं.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news