Howrah Violence 2023: हावड़ा हिंसा की लड़ाई गवर्नर हाउस तक पहुंची, TMC ने अलग स्पेशल मॉनिटरिंग सेल बनाने पर उठाए सवाल
topStories1hindi1635889

Howrah Violence 2023: हावड़ा हिंसा की लड़ाई गवर्नर हाउस तक पहुंची, TMC ने अलग स्पेशल मॉनिटरिंग सेल बनाने पर उठाए सवाल

Governor Action on Howrah Violence on Ram Navami: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में रामनवमी शोभायात्रा पर हुए हमलों के बाद से राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस प्रदेश सरकार से बेहद नाराज हैं. उन्होंने हावड़ा हिंसा की जांच की निगरानी के लिए एक बड़ा कदम उठाया है, जिस पर टीएमसी बौखला गई है. 

 

Howrah Violence 2023: हावड़ा हिंसा की लड़ाई गवर्नर हाउस तक पहुंची, TMC ने अलग स्पेशल मॉनिटरिंग सेल बनाने पर उठाए सवाल

Governor Action on Howrah Violence on Ram Navami in West Bengal: तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस की ओर से हावड़ा के शिबपुर-काजीपारा इलाके में हुई हिंसा की जांच की निगरानी के लिए स्पेशल मॉनिटरिंग सेल गठित करने के फैसले पर सवाल उठाया. शुक्रवार की देर शाम को राज्य के मुख्य सचिव एच.के. द्विवेदी और गृह सचिव बी.पी. गोपालिका से हालात पर विस्तृत रिपोर्ट लेने के बाद राजभवन ने कड़े शब्दों में एक बयान जारी किया. इस बयान में हावड़ा में हालात की निगरानी के लिए स्पेशल मॉनिटरिंग सेल के गठन की घोषणा की गई. 


लाइव टीवी

Trending news