साढ़े 6 लाख रुपये बैग में लेकर भटक रहा था 7 साल का मासूम, जानें फिर क्या हुआ
topStories1hindi492509

साढ़े 6 लाख रुपये बैग में लेकर भटक रहा था 7 साल का मासूम, जानें फिर क्या हुआ

यह कहानी फिल्मी नहीं, हकीकत है. नासिर अपने पिता के साथ बांद्रा स्टेशन से डहाणू रोड जाने वाली लोकल ट्रेन में बैठा था.

साढ़े 6 लाख रुपये बैग में लेकर भटक रहा था 7 साल का मासूम, जानें फिर क्या हुआ

प्रवीण नलावडे.मुंबई: पालघर जिले का वैतरना स्टेशन पर 7 साल का बच्चा अकेला भटक रहा था. आसपास के लोगों ने बच्चे को अकेला स्टेशन पर भटकते देख रेलवे पुलिस को सूचना दी. रेलवे पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए बच्चे से संपर्क किया और उसका नाम-पता पूछा. बच्चे ने अपना नाम नासिर बताया. पुलिस ने जब बच्चे के बैग की तलाशी ली तो उसके होश उड़ गए. बैग में साढ़े छह लाख रुपये की नकदी थी. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को उसके परिजनों को खोज निकाला. 


लाइव टीवी

Trending news