अटेंडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलें छात्र: गुजरात सरकार का फरमान
topStories1hindi484721

अटेंडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलें छात्र: गुजरात सरकार का फरमान

 गुजरात सरकार की अधिसूचना कहती है कि नई व्यवस्था का मकसद छात्रों में 'बचपन से ही राष्ट्रभक्ति की भावना पैदा करना है.' 

अटेंडेंस के दौरान 'यस सर' नहीं 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलें छात्र: गुजरात सरकार का फरमान

अहमदाबाद: गुजरात में भाजपा सरकार ने सभी स्कूलों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि कक्षा में हाजिरी के दौरान छात्र 'यस सर' की जगह 'जय हिंद' या 'जय भारत' बोलें. यह उनमें देशभक्ति की भावना पैदा करेगा. विपक्षी पार्टियों ने इस कदम की यह कहते हुए आलोचना की कि सरकार को शिक्षा की गिरती गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए काम करना चाहिए.


लाइव टीवी

Trending news