रक्षामंत्री के बाद अब HAL ने भी द‍िखाया राहुल गांधी को आइना, कहा-हमारी व‍ित्‍तीय हालत सुधर रही
topStories1hindi486385

रक्षामंत्री के बाद अब HAL ने भी द‍िखाया राहुल गांधी को आइना, कहा-हमारी व‍ित्‍तीय हालत सुधर रही

कंपनी ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया जब मीडिया में ऐसी खबरें आई कि वह वित्तीय संकट से जूझ रही है. अपने कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए उसे उधार लेना पड़ा.

रक्षामंत्री के बाद अब HAL ने भी द‍िखाया राहुल गांधी को आइना, कहा-हमारी व‍ित्‍तीय हालत सुधर रही

नई दिल्ली: वित्तीय संकट का सामना करने की खबरें सामने आने के बाद हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने रविवार को कहा कि 83 हल्के लड़ाकू विमानों और 15 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के ऑर्डर अभी अंतिम चरण में हैं और उसकी वित्तीय स्थिति में सुधार की संभावनाएं हैं. एचएएल ने यह भी कहा कि उसने अपनी मौजूदा जरूरतें पूरी करने के लिए 962 करोड़ रुपए का ओवरड्राफ्ट (बैंक से धनराशि लेना) लिया था.


लाइव टीवी

Trending news