यूपी विधासभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जोर-शोर से प्रचार में जुटी हैं. उम्मीदवार भी प्रचार के दौरान कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसे में हरदोई जिले के शाहबाद विधानसभा सीट से बीजेपी की महिला विधायक व प्रत्याशी एक कार्यक्रम के दौरान इतनी भावुक हुई कि रो पड़ीं.
Trending Photos
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 10 फरवरी से 7 मार्च तक 7 चरणों में वोट डाले जाएंगे. वोटिंग में कम समय बचा है, इसलिए सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में जुट गए हैं. प्रत्याशी भी वोटरों को लुभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके लिए रोज नए तरीके भी अपना रहे हैं. हरदोई जिले के शाहाबाद विधानसभा सीट की बीजेपी विधायक और पार्टी की उम्मीदवार रजनी तिवारी एक कार्यक्रम में इतनी भावुक हुईं कि बोलते-बोलते रो पड़ीं.
शाहाबाद में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रजनी तिवारी रो पड़ीं. उन्होंने रोते हुए कहा कि यहां कोई बाहरी नहीं बैठा है. आप सभी हमारे परिवार के सदस्य हैं. यहां कोई सभा नहीं है. जो गलतियां हुईं हैं, उसके लिए आप माफ करें. आगे से गलती होने पर मुझे बख्शना नहीं. मेरे खिलाफ सोशल मीडिया पर विपक्ष वाले लिखें, तो चलेगा, लेकिन अपने लिखें, तो यह बर्दास्त नहीं होता है.
रजनी तिवारी ने कहा कि मैं बाहरी नहीं हूं. बीजेपी मेरा परिवार है. जब तक जीवन रहेगा, मैं इस पार्टी में रहूंगी. महिला के आंसू कमजोरी नहीं होते, उसकी ताकत बन जाते हैं. महिला जिस काम को करने की ठान लेती है, उसे पूरा करती है. पूरे कार्यकाल में विकास के कई कार्य कराए, जो कुछ कमी रह गई हो, उसके लिए माफी मांगती हूं. रजनी तिवारी 2017 में बसपा छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं थी और शाहाबाद से चुनाव लड़कर जीतीं थीं.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में 403 सीटों के लिए मतदान होना है. इसके तहत 10 फरवरी, 14 फरवरी, 20 फरवरी, 23 फरवरी, 27 फरवरी, 3 मार्च और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को चुनाव के नतीजे घोषित होंगे. इस विधानसभा का कार्यकाल 15 मई तक है. साल 2017 में हुए यूपी विधानसभा चुनाव में में बीजेपी को 312 सीट मिली थी. वहीं, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के गठबंधन को 54 सीट ही मिल पाई थी. जबकि, बीएसपी 19 सीट पर सिमट गई थी.
लाइव टीवी