ओडिशा में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, अगले दो दिन भारी बारिश के आसार
Advertisement
trendingNow1433909

ओडिशा में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त, अगले दो दिन भारी बारिश के आसार

मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है.

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है (फोटो- ANI)

भुवनेश्वर : उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में मॉनसून का दबाव कम होने से बारिश में काफी कमी आई है, लेकिन देश के अन्य हिस्सों में बारिश लगातार कहर ढहा रही है. ओडिशा में पिछले तीन दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण प्रदेश में जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है, दूसरी ओर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और अधिक बारिश होने का अनुमान लगाया है.

राज्य सरकार ने बरिश के कारण सूबे के जिलाधिकारियों को अलर्ट किया है, वहीं पूर्व तट रेलवे ने अपने कर्मचारियों को विभिन्न स्थानों पर पटरियों पर बाढ़ का पानी आने के मद्देनजर चौकस रहने को कहा है.

मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी कर कहा है कि बंगाल की खाड़ी में हवा के कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण राज्य में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने ओडिशा के बारगढ़, नुआपाड़ा, बलनगिर, सुरेंद्रगढ़, झारसुगुड़ा और सम्बलपुर जिलों में कल एक या दो स्थानों पर तेज से बहुत तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है.

fallback
ओडिशा में बारिश के कारण सड़क और रेल मार्ग को काफी नुकसान हुआ है (फोटो-ANI)

विशेष राहत आयुक्त कार्यालय सूत्र ने बताया कि मलकानगिरी, रायगढ़ा, करापुट, कालाहांडी और कुछ अन्य जिलों में स्थिति बदतर हो गयी है. पिछले 24 घंटों में प्रदेश में औसतन 31.7 मिमी बारिश दर्ज की गयी है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news