औली-बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में पर्यटकों का आवागमन शुरू
Advertisement
trendingNow1603344

औली-बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में पर्यटकों का आवागमन शुरू

बद्रीनाथ (Badrinath) और आसपास के इलाको में दो से ढाई फीट तक बर्फ जमी.

औली-बद्रीनाथ में भारी बर्फबारी से बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में पर्यटकों का आवागमन शुरू

चमोली: पहाड़ों में पिछले 3 दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है चारों तरफ बर्फ की सफेद चादर पेड़ पौधे और घरो को ढक चुकी है. स्थानीय निवसीयों की परेशानी का सामना करना पड रहा है. भारी बर्फबारी से पहाडो में कडकडाती ठंड का कहर जारी है, बर्फबारी के बाद सेलानी भारी संख्या में छुट्ठीयां बिताने के लिए पहाड़ों पर पहुंच रहें हैं. होटलो में ऑनलाइन बुकिंग का दोर शुरु हो चुका है. विश्व प्रसिद्ध हिम स्थल औली (Auli) में चारों तरफ केवल बर्फ ही बर्फ है, औली मानो धरती के स्वर्ग की परिभाषा सिद्ध करता दिखाई पड रहा है. बद्रीनाथ (Badrinath) और आसपास के इलाको में दो से ढाई फीट तक बर्फ जमी हुई है.

LIVE TV...

पर्यटको को औली की ढलान वाली वादियां आकर्षित कर रही हैं. यहां मौज-मस्ती के लिए पर्यटको के पहुंचने से औली होटल व्यवसाई खासे खुश हैं. इस बार नवम्बर माह के अन्त में बर्फबारी पड़ने से यहां के स्थानीय लोगो की रेाजगार की सम्भावना बढ गयी है. औली में हिमपात के बाद पर्यटन के व्यवसाय से जुडे लोगो को अच्छा लाभ होगा. औली के साथ ही रूद्रप्रयाग (Rudraprayag) जनपद में भी धार्मिक पर्यटको का हुजूम देखने को मिल रहा है. 

Trending news