सरदार पटेल देश के पहले PM बनते तो आतंकवाद से जूझना ना पड़ता: मनोज सिन्हा
Advertisement

सरदार पटेल देश के पहले PM बनते तो आतंकवाद से जूझना ना पड़ता: मनोज सिन्हा

रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा कर दिया है

.(फाइल फोटो)

गाजीपुर (उप्र): रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने रविवार को कहा कि अगर सरदार वल्लभ भाई पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो देश को आतंकवाद की समस्या का सामना नहीं करना पड़ता. सिन्हा ने मऊपारा गांव में आयोजित कार्यक्रम में कहा कि अगर सरदार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री बने होते तो देश को आतंकवाद की समस्या से नहीं जूझना पड़ता. रेल राज्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को लेकर कांग्रेस की नीतियां तब भी खराब थीं और आज भी.

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के मुखिया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूरी दुनिया को आतंकवाद के खिलाफ खड़ा कर दिया है. मगर कांग्रेस की गलत नीतियों और बोल के कारण दुश्मन देश को मदद मिल रही है. सिन्हा ने इस मौके पर बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि देते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती पर कटाक्ष किया और कहा कि बाबा साहब का नाम इस्तेमाल कर सत्ता पाने वाले लोगों ने बाद में उनकी नीतियों को भुला दिया.

उन्होंने आगाह किया कि ऐसे छलने वाले नेताओं से जनता सावधान रहे. भाजपा बाबा साहब के सिद्धांतों को अपनाकर समाज के पिछड़े गरीबों का जीवन स्तर उठाने का कार्य कर रही है.

ये भी देखे

Trending news