Weather Alert: क्या बारिश की संभावना की वजह से उमस निकाल रही थी पसीने? IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट
Advertisement
trendingNow11880691

Weather Alert: क्या बारिश की संभावना की वजह से उमस निकाल रही थी पसीने? IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट

All India Rain Forecast: पिछले 2 दिनों से उमस भरी गर्मी ने लोगों के पसीने निकाल रखे हैं. क्या इसके पीछे आने वाली बारिश का संकेत छिपा था. अब मौसम विभाग ने आज समेत अगले 3 दिनों का ताजा अपडेट जारी किया है. 

 

Weather Alert: क्या बारिश की संभावना की वजह से उमस निकाल रही थी पसीने? IMD ने जारी किया ये बड़ा अलर्ट

IMD Weather prediction of 21 september 2023: मौसम विभाग ने यूपी में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है. इस देखते हुए प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जिन जिलों में तेज बरसात की आशंका जताई गई है, उनमें बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर और चंदौली हैं. इनके अलावा वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गोरखपुर, संतकबीर नगर में अलर्ट,बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर को भी अलर्ट पर रखा गया है. 

इन जिलों में भी जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून सितंबर में एक बार फिर सक्रिय (All India Rain Forecast) हो चुका है. इसके चलते यूपी समेत देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है. यूपी के गोंडा, बलरामपुर श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर में अलर्ट जारी,सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी में अलर्ट,सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, मथुरा, हाथरस में भी बारिश को देखते हुए अलर्ट किया गया है. 

प्रशासन से सतर्क रहने की अपील

इसी तरह कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में बारिश का पूर्वानुमान है. बरसात के दौर इन जिलों में आसमानी बिजली गिरने और पेड़ टूटने से जान-माल के नुकसान की भी नुकसान है, जिसे देखते हुए प्रशासन को सतर्क रहने के लिए कहा गया है. 

उत्तराखंड में हल्की बारिश का अलर्ट 

उत्तराखंड में भी मौसम (All India Rain Forecast) फिर बदलने वाला है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश के अधिकतर जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की है. जिन इलाकों के लिए चेतावनी जारी की गई है, उनमे से अधिकतर पर्वतीय जिले शामिल हैं. ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है. देहरादून, बागेश्वर और नैनीताल जिलों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. उत्तराखंड में बुधवार को भी कई जिलों में बारिश हुई. राजधानी देहरादून में जमकर मेघ बरसे. वहीं मसूरी में बारिश के बाद घना कोहरा छा गया.

दिल्ली-एनसीआर का मौसम

अगर दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Weather Update) की बात करें तो 21-22 सितंबर को बादल छाने और हल्की बारिश के आसार हैं. इस दौरान कुछेक जगहों पर पेड़ टूटने की घटनाएं भी हो सकती हैं. इसके बाद 23 सितंबर से मौसम एक बार फिर शुष्क हो जाएगा और उमस भरी गर्मी लोगों के पसीने निकालेगी. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news