Weather Update Today: ठंड से छूटी कंपकपी, कोहरे से परेशान देश; दिल्ली से 120 उड़ानों का आवागमन प्रभावित
Advertisement
trendingNow12063242

Weather Update Today: ठंड से छूटी कंपकपी, कोहरे से परेशान देश; दिल्ली से 120 उड़ानों का आवागमन प्रभावित

Delhi-NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर समेत आधा भारत घने कोहरे और शीतलहर की चपेट में है. बर्फीली हवाओं से गलन बढ़ गई है. जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ा गई हैं. मौसम विभाग (IMD) ने इस बीच मौसम का ये अपडेट बताया है. 

Weather Update Today: ठंड से छूटी कंपकपी, कोहरे से परेशान देश; दिल्ली से 120 उड़ानों का आवागमन प्रभावित

IMD Weather forecast: आधा भारत कोहरे और शीतलहर की मार से परेशान है. आज 17 जनवरी को भी उत्तर भारत घने कोहरे की चपेट में है. मौसम विभाग द्वारा जारी हालिया बुलेटिन के मुताबिक गलन वाली ठंड का यह दौर अभी जारी रहने वाला है. दिल्ली-NCR, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर ने आफत बढ़ा दी है. लोग हाड़ कंपा देने वाली ठंड से परेशान हैं. आज भी घने कोहरे की वजह से हवाई यातायात पर बुरा असर पड़ा है.

एयरपोर्ट अथॉरिटी का बयान

दिल्ली एयरपोर्ट ने घने कोहरे के कारण उड़ानों के संचालन में देरी की सूचना दी है. जिससे (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुई हैं. दिल्ली हवाईअड्डे एफआईडीएस (उड़ान सूचना प्रदर्शन प्रणाली) से मिली जानकारी के मुताबिक 21 घरेलू आगमन सहित कुल 53 उड़ानों पर असर पड़ा. वहीं दिल्ली हवाई अड्डे से आने-जाने के लिए निर्धारित 16 घरेलू प्रस्थान, 13 अंतर्राष्ट्रीय प्रस्थान और 3 अंतर्राष्ट्रीय आगमन रद्द कर दिए गए हैं और कोहरे और अन्य परिचालन कारणों से परिचालन नहीं किया जा रहा है

दिल्ली में ऑरेंज तो पंजाब और हरियाणा में रेड अलर्ट

समूचे उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर और घने कोहरे की दोहरी मार पड़ रही है. मौसम विभाग ने दिल्ली समेत देश के बड़े हिस्से में घने कोहरे और शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. पंजाब और हरियाणा में अगले कुछ दिनों तक कोहरा और ठंड और ज्यादा गंभीर रहने की संभावना है. मौसम विभाग नेइन राज्यों मेंरेड अलर्ट जारी किया है. इससे पहले मंगलवार को भी पश्चिमी हवा चलने की वजह से गलन और ठिठुरन बनी रही. मौसम के जानकारों का कहना हैकि यह स्थिति 18 जनवरी तक बनी रह सकती है.

उत्तर भारत को कब मिलेगी राहत?

राजधानी दिल्ली में घने कोहरे की आशंका के मद्देनजर मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पंजाब और हरियाणा के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है. इस स्थिति से 19 जनवरी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है.

राजस्थान में ठंड का कहर

राजस्थान के कई हिस्सों में शीतलहर जारी है जहां बीते चौबीस घंटे में फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि मौसम शुष्क बना हुआ है. आज भी फतेहपुर शेखावाटी में मौसम का मिजाज उतना ही तल्ख बन रह सकता है. राजस्थान में आज भी कई स्थानों पर घना कोहरा छाया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि बुधवार को हिमाचल प्रदेश, कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबादऔर उत्तराखंड में हल्की बारिश और कई जगहों पर बर्फबारी हो सकती है. जम्मू-कश्मीर में पारा कई जगह शून्य के नीचे जा सकता है. आईएमडी के मुताबिक बुधवार से लेकर शनिवार तक शीतलहर और कोहरे से राहत मिलनी मुश्किल है. बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में पाला पड़ सकता है.

बंगाल में मौसम का हाल

पश्चिम बंगाल में कोलकाता समेत कई जिलों में शुक्रवार तक हल्की बारिश के आसार हैं. इस बीच अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 20 डिग्री और 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. 

एयर क्वालिटी भी जान लीजिए

दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस तो वही न्यूनतम तापमान 4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी रेड अलर्ट है. राजस्थान में भी ठंड और कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि आने वाले दिनों में तापमान में और इजाफा देखने को मिल सकता है. आज दिल्ली की वायु गुणवत्ता में देखने को मिला उछाल .आज का AQI 377 के आसपास दर्ज किया गया.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news