Daily Covid Case: महीनों बाद देश में सुधरे COVID के हालात, आई ये राहत भरी बड़ी खबर
Advertisement
trendingNow1966016

Daily Covid Case: महीनों बाद देश में सुधरे COVID के हालात, आई ये राहत भरी बड़ी खबर

देश में मार्च 2020 के बाद पहली बार Covid-19 के सक्रिय मामले (Active Case) घटकर 3.8 लाख के करीब पहुंचे हैं. साथ ही दैनिक मामलों (Daily Case) की संख्‍या में भी खासी गिरावट आई है. 

(फाइल फोटो)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) को लगातार दूसरे दिन भी राहत की खबर आई क्‍योंकि देश में दूसरे दिन भी कोविड केस (Covid Daily Case) में गिरावट देखी गई. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सोमवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देश में कोविड संक्रमण (Covid Infection) के 32,937 नए मामले दर्ज किए गए, जो कि एक दिन पहले देश में 36,083 दैनिक मामले दर्ज हुए थे. 

  1. देश में घटे कोरोना के नए मामले 
  2. सक्रिय मामलों में भी गिरावट 
  3. मार्च 2020 के बाद पहली बार स्थिति में इतना सुधार 

सक्रिय मामले घटे  

पिछले 24 घंटे में 417 मौतें हुईं और 35 हजार से ज्‍यादा मरीज ठीक हुए. इसके साथ ही अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों (Active Cases) की संख्‍या घटकर 3,81,947 हो गई है, जो कि रविवार के 3,85,336 एक्टिव केस से कम है. देश में अब कुल मामलों की तुलना में सक्रिय मामलों का प्रतिशत 1.18% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से पहली बार इतना कम हुआ है. इसके साथ रिकवरी रेट भी अब 97.48% है, जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. 

यह भी पढ़ें: UP: एटा में 3 महीने की मासूम बच्‍ची के साथ पड़ोसी लड़के ने किया Rape, आरोपी फरार

अब तक जा चुकी हैं सवा 4 लाख जानें 

कोरोना की पहली और दूसरी लहर ने 4,31,642 लोगों की जान ले ली. अब तक देश में 54 करोड़ से ज्‍यादा कोविड वैक्‍सीन दिए जा चुके हैं. रविवार को स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भारतीयों ने COVID-19 के इस समय में बहुत धैर्य के साथ लड़ाई लड़ी. अब देश वैक्‍सीन के लिए किसी अन्‍य देश पर निर्भर नहीं है. 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news