श्रीनगर: CRPF जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, फिर कर ली आत्महत्या
Advertisement
trendingNow1486226

श्रीनगर: CRPF जवान ने साथियों पर की गोलीबारी, फिर कर ली आत्महत्या

सीआरपीएफ के एक जवान ने यहां एक शिविर के भीतर अपने दो साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. 

सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के पांथा चौक शिविर में गोलीबारी की घटना हुई है. (फाइल फोटो)
सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के पांथा चौक शिविर में गोलीबारी की घटना हुई है. (फाइल फोटो)

श्रीनगर: सीआरपीएफ के एक जवान ने यहां एक शिविर के भीतर अपने दो साथियों पर गोली चलाने के बाद खुद को भी गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि यह घटना शनिवार देर रात की है और मृतक जवान की पहचान मुकेश भावुक के तौर पर की गई है.

उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ की 29वीं बटालियन के पांथा चौक शिविर में किसी बात को लेकर भावुक की अपने एक साथी से बहस हो गई थी जिसके बाद उसने अपनी सर्विस राइफल से गोली चला दी. अधिकारी ने बताया कि इस घटना में दो जवान घायल हो गए.

fallback

उन्होंने बताया कि बाद में भावुक ने खुद को भी गोली मार ली जिससे उसकी मौत हो गई. घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरएफ ने घटना के कारणों का पता लगाने के लिए विभागीय जांच का आदेश दिया है.

(इनपुट भाषा से)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;